बदायूं: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी खबर आई है. जल्द ही देश में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. बदायूं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन के रखरखाव के लिए कोल्ड चैन स्थापित की जा रही है, जिसके लिए स्वास्थ्य महकमे ने स्थान चिन्हीकरण का कार्य शुरू कर दिया है. कोरोना वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड चैन जिला महिला चिकित्सालय में स्थापित की जा सकती है. इसके लिए जगह का चयन जल्द पूरा हो जाएगा.
कोल्ड चैन कक्ष में लगभग 20 डीप फ्रीजर वैक्सीन रखने के लिए लगाए जाएंगे. इसके साथ ही एक डाटाबेस भी तैयार किया जा रहा है. जिसमें सरकारी तथा गैर सरकारी सभी प्रकार के हेल्थ वर्कर्स की लिस्ट बनाई जा रही है क्योंकि सर्वप्रथम कोरोना वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. जल्द ही कोल्ड चैन का स्थान भी चयनित हो जाएगा. इसके लिए सरकार से स्वास्थ्य विभाग को निर्देश प्राप्त हो गए हैं.
डीप फ्रीजर लगाए जाएंगे
सीएमओ डॉक्टर यशपाल सिंह का कहना है कि "कोविड वैक्सीन आने की संभावना के तहत सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि जिले में एक कोल्ड चैन बनाई जाएगी, जिसमें लगभग 20 डीप फ्रीजर लगाए जाएंगे. हमारे जिला महिला चिकित्सालय में एक कक्ष है, जिसके लिए हम प्रयासरत हैं कि वह हमें उपलब्ध करवा दिया जाए. जिसमें हम कोल्ड चैन स्थापित करेंगे. सरकार एक डाटाबेस भी तैयार कर रही है, जिसमें पहले फेस में यह वैक्सीन हमारे हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी. प्राइवेट और सरकारी सेक्टर के हेल्थ वर्कर्स को चिन्हित करके उनकी सूचना हमारे सरकार को दी जानी है कि कितने हमारे वर्कर्स हैं, जिन्हें हम पहले फेस में वैक्सीन लगाएंगे."