ETV Bharat / state

बदायूं में धर्मेंद्र यादव का बयान, कहा- सीएम योगी आदित्यनाथ हैं पूरी तरह अनुपयोगी

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मंगलवार को बदायूं पहुंचे. बदायूं में धर्मेंद्र यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया.

बदायूं में धर्मेंद्र यादव
बदायूं में धर्मेंद्र यादव
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 6:44 PM IST

बदायूं: राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक ऑक्सीजन प्लांट समाजवादी पार्टी के विधायकों की ओर से दिए गए धन से बनाया गया है. इसको बनाने में 92.74 लाख रुपये खर्च हुए हैं. इसका उद्घाटन करने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मंगलवार को बदायूं पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बदायूं में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश के लिए सीएम योगी अदित्यनाथ पूरी तरह अनुपयोगी हैं.

मीडिया से रूबरू होते पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव

बदायूं में राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुआ था. कोरोना के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए, जब लोगों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ा. इसके बाद पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के प्रयासों से समाजवादी पार्टी के विधायकों ने धन इकट्ठा किया और यहां पर ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की. इसकी लागत 92.74 लाख रुपये है.

बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज में अब दो ऑक्सीजन प्लांट हैं. एक प्लांट बीजेपी सरकार ने भी यहां लगाया है. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उत्तर प्रदेश की शायद ही कोई तहसील या ब्लॉक बचा हो, जहां ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत न हुई हों. भारतीय जनता पार्टी के लोग संवेदनहीन हैं. इनके पास न दिल है और न ही जज्बात.

ये भी पढ़ें- यूपी में नेताओं के पलायन से विधानसभा में बसपा बनी सबसे छोटी पार्टी


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अगर सीएम योगी आदित्यानथ उपयोगी होते, तो इतनी मौतें कोरोना से नहीं होतीं. किसानों की हत्याएं सरेआम लोग नहीं कर रहे होते. अपने एक मंत्री को बचाने के लिए केंद्र की सरकार भी लगी हुई है.

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब प्रचार करने निकलते हैं, तो उनकी सहयोगी सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स समेत तमाम विभागों के अधिकारी छापे मारने निकल पड़ते हैं. इसकी शुरुआत हो चुकी है. आगे देखिए और क्या-क्या होगा. अखिलेश यादव से शिवपाल सिंह यादव की मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि अब दिल मिल चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बदायूं: राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक ऑक्सीजन प्लांट समाजवादी पार्टी के विधायकों की ओर से दिए गए धन से बनाया गया है. इसको बनाने में 92.74 लाख रुपये खर्च हुए हैं. इसका उद्घाटन करने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मंगलवार को बदायूं पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बदायूं में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश के लिए सीएम योगी अदित्यनाथ पूरी तरह अनुपयोगी हैं.

मीडिया से रूबरू होते पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव

बदायूं में राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुआ था. कोरोना के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए, जब लोगों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ा. इसके बाद पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के प्रयासों से समाजवादी पार्टी के विधायकों ने धन इकट्ठा किया और यहां पर ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की. इसकी लागत 92.74 लाख रुपये है.

बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज में अब दो ऑक्सीजन प्लांट हैं. एक प्लांट बीजेपी सरकार ने भी यहां लगाया है. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उत्तर प्रदेश की शायद ही कोई तहसील या ब्लॉक बचा हो, जहां ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत न हुई हों. भारतीय जनता पार्टी के लोग संवेदनहीन हैं. इनके पास न दिल है और न ही जज्बात.

ये भी पढ़ें- यूपी में नेताओं के पलायन से विधानसभा में बसपा बनी सबसे छोटी पार्टी


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अगर सीएम योगी आदित्यानथ उपयोगी होते, तो इतनी मौतें कोरोना से नहीं होतीं. किसानों की हत्याएं सरेआम लोग नहीं कर रहे होते. अपने एक मंत्री को बचाने के लिए केंद्र की सरकार भी लगी हुई है.

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब प्रचार करने निकलते हैं, तो उनकी सहयोगी सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स समेत तमाम विभागों के अधिकारी छापे मारने निकल पड़ते हैं. इसकी शुरुआत हो चुकी है. आगे देखिए और क्या-क्या होगा. अखिलेश यादव से शिवपाल सिंह यादव की मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि अब दिल मिल चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.