ETV Bharat / state

कपड़ा व्यापारी नहीं चुका रहा था उधारी, अरोपी ने करवाई थी हत्या देकर सुपारी - बदायूं क्राइम न्यूज

बदायूं जिले के हजरत पुर थाना क्षेत्र इलाके में कपड़ा व्यापारी राकेश गुप्ता की गोली मार कर दो बाइक सवारों ने हत्या कर दी थी. रविवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कपड़ा व्यापारी की हत्या.
कपड़ा व्यापारी की हत्या.
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 10:41 PM IST

बदायूंः जिले के हजरत पुर थाना क्षेत्र इलाके में दुकान पर कपड़ा व्यापारी राकेश गुप्ता की गोली मारकर दो बाइक सवारों ने 27 अगस्त की शाम को हत्या कर दी थी. रविवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे घटना में प्रयुक्त तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त सुमित द्वारा पुलिस को बताया गया कि, मृतक की बहन से उसके प्रेम संबंध थे. मृतक ने उससे रुपया भी उधार ले रखा था.

दरअसल पूरा मामला हजरत पुर थाना क्षेत्र इलाके का है. यहां विगत 27 अगस्त की शाम को थाने से मात्र 200 मीटर दूर एक कपड़ा व्यापारी की दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक भाऊ नगला गांव का निवासी था. सरेआम इलाके में हत्या की वारदात होने के बाद व्यापारियों में आक्रोश था. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.

जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. दरसल मृतक राजेश गुप्ता की बहन के प्रेम संबंध सुमित नाम के युवक से थे. राजेश ने सुमित से 4 लाख 50 हजार रुपये उधार ले रखे थे. सुमित इस बात से नाराज था कि राजेश ने अपनी बहन की शादी चोरी छुपे कहीं और कर दी तथा पैसे भी नहीं लौटा रहा है. इसी नाराजगी के चलते उसने शूटरों से संपर्क किया और उन्हें राजेश गुप्ता की सुपारी 5 लाख रुपये में दे दी.

इसे भी पढ़ें- तंत्र-मंत्र के नाम पर पूर्व प्रधान से 25 लाख की ठगी, 2 ठग गिरफ्तार

पुलिस की जांच पड़ताल में शूटर श्रीराम सोनी जो जनपद चुरु राजस्थान का निवासी है तथा दूसरा शूटर अमन वर्मा जो पश्चिम बंगाल का निवासी है. इन दोनों को भी पुलिस ने आला कत्ल सुमित के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान का कहना है कि हजरत पुर थाना क्षेत्र इलाके में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा व्यापारी राजेश गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना का जिला पुलिस द्वारा सफल अनावरण कर दिया गया है. इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता सुमित गुप्ता के मृतक पर 4 लाख 50 हजार रुपये उधार थे. कई बार मांगने के बाद भी वह पैसे राजेश ने वापस नहीं लौटाए जिस पर सुमित द्वारा दो शूटरों से भाड़े पर घटना को अंजाम दिलवाया गया. मामले में सुमित समेत दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

बदायूंः जिले के हजरत पुर थाना क्षेत्र इलाके में दुकान पर कपड़ा व्यापारी राकेश गुप्ता की गोली मारकर दो बाइक सवारों ने 27 अगस्त की शाम को हत्या कर दी थी. रविवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे घटना में प्रयुक्त तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त सुमित द्वारा पुलिस को बताया गया कि, मृतक की बहन से उसके प्रेम संबंध थे. मृतक ने उससे रुपया भी उधार ले रखा था.

दरअसल पूरा मामला हजरत पुर थाना क्षेत्र इलाके का है. यहां विगत 27 अगस्त की शाम को थाने से मात्र 200 मीटर दूर एक कपड़ा व्यापारी की दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक भाऊ नगला गांव का निवासी था. सरेआम इलाके में हत्या की वारदात होने के बाद व्यापारियों में आक्रोश था. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.

जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. दरसल मृतक राजेश गुप्ता की बहन के प्रेम संबंध सुमित नाम के युवक से थे. राजेश ने सुमित से 4 लाख 50 हजार रुपये उधार ले रखे थे. सुमित इस बात से नाराज था कि राजेश ने अपनी बहन की शादी चोरी छुपे कहीं और कर दी तथा पैसे भी नहीं लौटा रहा है. इसी नाराजगी के चलते उसने शूटरों से संपर्क किया और उन्हें राजेश गुप्ता की सुपारी 5 लाख रुपये में दे दी.

इसे भी पढ़ें- तंत्र-मंत्र के नाम पर पूर्व प्रधान से 25 लाख की ठगी, 2 ठग गिरफ्तार

पुलिस की जांच पड़ताल में शूटर श्रीराम सोनी जो जनपद चुरु राजस्थान का निवासी है तथा दूसरा शूटर अमन वर्मा जो पश्चिम बंगाल का निवासी है. इन दोनों को भी पुलिस ने आला कत्ल सुमित के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान का कहना है कि हजरत पुर थाना क्षेत्र इलाके में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा व्यापारी राजेश गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना का जिला पुलिस द्वारा सफल अनावरण कर दिया गया है. इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता सुमित गुप्ता के मृतक पर 4 लाख 50 हजार रुपये उधार थे. कई बार मांगने के बाद भी वह पैसे राजेश ने वापस नहीं लौटाए जिस पर सुमित द्वारा दो शूटरों से भाड़े पर घटना को अंजाम दिलवाया गया. मामले में सुमित समेत दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.