बदायूं: कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और अन्य सहायक उपकरण वितरित किये, कार्यक्रम में सांसद डॉक्टर संघमित्रा मौर्य तथा सभी विधायक गण मौजूद रहे,विकलांगो को 524 ट्राई साइकिल के साथ ही कुल दो हजार अन्य सहायक उपकरण भी वितरित किये गये.
कैबिनेट मंत्री का वितरण:
- कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर दिव्यांगों को सहायक उपकरण और ट्राई साइकिल वितरित किये.
- इस मौके पर सांसद संघमित्रा मौर्य और सभी विधायक मौजूद रहे.
- कार्यक्रम में 524,ट्राईसाइकिल,63 व्हील चेयर,1110 बैसाखी,37 वाकिंग स्टिक, 98 बी टी ई (कान की मशीन) 95 कृतिम अंग एवम कैलिपर्स भी शामिल है.
बहुत ही कम समय में इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए सभी लोग प्रशंसा के पात्र है, साथ ही दिव्यांग जनों को लगभग दो हजार सहायक उपकरण और ट्राई साइकिल यहां वितरित किए गए हैं,
स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री