ETV Bharat / state

बदायूं: विविधीकरण खेती परियोजना से होगी किसानों की आय दोगुनी - farmer's income will double

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में किसानों को अब विविधीकरण खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी की जा सके. इसको लेकर केंद्र और यूपी सरकार किसानों के लिए नई-नई योजना ला रही है.

etv  bharat
विविधीकरण परियोजना से किसानों की आय दोगुनी होगी.
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 11:58 AM IST

बदायूं: किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए जिले में केंद्र और यूपी सरकार किसानों के लिए नई-नई योजना ला रही है. जिससे किसान की आय को दोगुनी करने का अपना वादा पूरा कर सके. इसी के तहत अब खेती का विविधीकरण करने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है. धान की खेती में काफी मेहनत लगती है, साथ ही पानी और पैसा खेती करने में ज्यादा लगता है. इसलिए अब किसान को धान की जगह दाल और अन्य फसलों के लिए सरकार प्रेरित कर रही है.

विविधीकरण परियोजना से किसानों की आय दोगुनी होगी.

कम मेहनत में होगी ज्यादा पैदावार
किसानों को मेहनत भी कम करनी पड़े और पैदावार भी ज्यादा हो, जिससे किसानों की आय दोगुनी की जा सके. पूरे जिले में डास्प के लोग किसानों को प्रेरित कर रहे हैं. लोग ऐसी फसलों का उत्पादन करें, जिसमें उनकी लागत कम हो और पैदावार ज्यादा हो.

सरकार की मंशा है कि किसान की आय दोगुनी हो उसी क्रम में विविधीकरण परियोजना चलाई जा रही है. जैसे कि धान की खेती में किसान मेहनत के साथ पैसा भी लगाता है, लेकिन पैदावार कम होती है. किसानों को प्रेरित किया जा रहा है कि दाल और अन्य फसल का उत्पादन करें, जिससे कम मेहनत और ज्यादा पैदावार हो.
एके मिश्रा, डास्प अधिकारी

बदायूं: किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए जिले में केंद्र और यूपी सरकार किसानों के लिए नई-नई योजना ला रही है. जिससे किसान की आय को दोगुनी करने का अपना वादा पूरा कर सके. इसी के तहत अब खेती का विविधीकरण करने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है. धान की खेती में काफी मेहनत लगती है, साथ ही पानी और पैसा खेती करने में ज्यादा लगता है. इसलिए अब किसान को धान की जगह दाल और अन्य फसलों के लिए सरकार प्रेरित कर रही है.

विविधीकरण परियोजना से किसानों की आय दोगुनी होगी.

कम मेहनत में होगी ज्यादा पैदावार
किसानों को मेहनत भी कम करनी पड़े और पैदावार भी ज्यादा हो, जिससे किसानों की आय दोगुनी की जा सके. पूरे जिले में डास्प के लोग किसानों को प्रेरित कर रहे हैं. लोग ऐसी फसलों का उत्पादन करें, जिसमें उनकी लागत कम हो और पैदावार ज्यादा हो.

सरकार की मंशा है कि किसान की आय दोगुनी हो उसी क्रम में विविधीकरण परियोजना चलाई जा रही है. जैसे कि धान की खेती में किसान मेहनत के साथ पैसा भी लगाता है, लेकिन पैदावार कम होती है. किसानों को प्रेरित किया जा रहा है कि दाल और अन्य फसल का उत्पादन करें, जिससे कम मेहनत और ज्यादा पैदावार हो.
एके मिश्रा, डास्प अधिकारी

Intro:बदायूँ में अब किसानों को विविधीकरण खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है ...ताकि उनकी आय में बढ़ोत्तरी की जा सके...कैसे होगी किसानों की आय दोगुनी देखिये ये रिपोर्ट...


Body:केंद्र सरकार और यूपी सरकार किसानों के लिए नई - नई योजना ला रही है ...ताकि किसान की आय दोगुनी करने का वादा पूरी कर सके ...इसी के तहत अब खेती का विविधीकरण करने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है...यानी कि जैसे धान के खेती में काफी मेहनत लगती है साथ ही पानी और पैसा खेती करने में ज्यादा लगता है ...इसलिए अब किसान को धान के बजाय दाल और अन्य फसल के प्रेरित किया जा रहा है जिसमे मेहनत भी कम लगे और पैदावार भी ज्यादा हो ...जिसे किसान की आय दोगुनी की जा सके...पूरे जिले में डास्प के लोग किसानों को प्रेरित कर रहे है कि वो लोग ऐसी फसल करे जिसमें उनकी लागत कम और पैदावार ज्यादा हो ...


Conclusion:वही डास्प के अधिकारी एके मिश्रा का कहना है कि सरकार की मंशा है कि किसान की आय दोगुनी हो ...उसी क्रम जिले में विविधीकरण परियोजना चलाई जा रही है ..यानी जैसे कि धान की खेती में किसान मेहनत के साथ पैसा भी लगता है किसान को प्रेरित किया जा रहा कि वो कम मेहनत और ज्यादा पैदावार वाली खेती करे... जैसे की दाल और अन्य फसल करे जिसमे कम मेहनत और ज्यादा पैदावार होती है...
(बाइट- एके मिश्रा, यूपी डास्प अधिकारी)
(क्रांन्तिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.