बदायूं: जिले में जहरखुरानी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन कोई न कोई यात्री जहरखुरानी का शिकार हो ही जाता है. इसी बाबत एआरएम ने सभी बस चालकों और कंडक्टरों को हिदायत दी है कि अपने रूट पर निकलते ही सीटी बजाकर यात्रियों को सचेत करें और किसी का कुछ भी दिया हुआ कुछ न खाएं.
बढ़ा जहरखुरानी का मामला
जिले में इस समय जहरखुरानी गैंग सबसे ज्यादा सक्रिय है. खासकर यह दिल्ली, हरिद्वार वाले रूट पर हैं. कुछ लोग यात्रियों को किसी न किसी बहाने चाय या फिर बिस्किट में कुछ मिला कर खिला देते हैं और यात्रियों के बेहोश होते ही उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.
एआरएम ने किया सचेत
ऐसे मामले में कई बार यात्रियों की जान पर भी सवाल हो उठता है. इन सबसे बचने के लिए बदायूं के एआरएम ने एक तरीका निकाला है. उन्होंने सभी बस कंडक्टरों और चालकों को हिदायत दी है कि अपने रूट से बाहर निकलते ही सीटी बजाकर यात्रियों को सचेत करें और किसी का भी दिया कुछ न खाएं.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: गंगा किनारे लगेगी अमरूद की बाग, किसान होंगे मालामाल
जहरखुरानी के मामले में अब तो महिलाएं भी सक्रिय हैं. पहले यह लोग चाय और बिस्किट देकर लोगों का अपना शिकार बना लेते थे, लेकिन अब फल के माध्यम से भी शिकार बनाना शुरू कर दिया है, क्योंकि लोगों को लगता है कि फल में कैसे कोई कुछ मिला सकता है, इसीलिए लोग अब फल भी ना लें. चालकों को भी इन सब बातों की हिदायत दे दी गई है.
-मनोज कुमार, एआरएम