ETV Bharat / state

बदायूं जिला जेल में बंदियों को दिया जाता है सबसे अच्छा खाना, कारागार को मिला ईट राइट कैंपस अवार्ड - जेल अधीक्षक डॉ विनय कुमार

बदायूं जिला जेल को एफएसएसएआई (FSSAI) ने ईट राइट कैंपस अवार्ड से सम्मानित किया है. जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदियों को गुणवत्ता परक खानपान में विशेष रुचि लेते हुए खानपान की व्यवस्थाओं को सुधारा गया है.

बदायूं जेल अधीक्षक डॉ. विनय कुमार ने बताया
बदायूं जेल अधीक्षक डॉ. विनय कुमार ने बताया
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 8:15 PM IST

बदायूं जेल अधीक्षक डॉ. विनय कुमार बोले.

बदायूं: जिला जेल के बंदियों को स्वच्छ, स्वादिष्ट और अच्छा खाना देने के लिए एफएसएसएआई (FSSAI) ने ईट राइट कैंपस अवार्ड से नवाजा है. यह पुरस्कार जेल प्रशासन द्वारा बंदियों को गुणवत्ता परक खानपान सरकार के मानक के अनरूप देने की वजह से दिया गया है.

बदायूं जिला जेल
बदायूं जिला जेल को मिला ईट राइट कैंपस अवार्ड.


उत्तर प्रदेश की जेलों को अपनी बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर जाना जाता है. यहां रहने वाले बंदियों को ना तो रहने की स्वच्छ जगह उपलब्ध होती है ना ही खाने पीने का अच्छा इंतजाम होता है. जिसके चलते ज्यादातर बंदी जेल में जाकर तमाम बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं. लेकिन, बदायूं के जेल प्रशासन ने अन्य जिलों के लिए एक मिसाल पेश की है. यहां बंदियों को गुणवत्ता परक नाश्ता और खाना तथा स्वछ पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

इसके लिये एफएसएसएआई (FSSAI) ने जिला जेल को ईट राइट कैंपस सर्टिफिकेट दिया है. जिसका समय 12 अप्रैल 2023 से लेकर 11 अप्रैल 25 तक का रहेगा. यानी यह आवर्ड 2 साल के लिए दिया गया. यहां बंदियों को सब्जियां बरेली सेंट्रल जेल से उपलब्ध करवाई जाती है. जेल मैनुअल के अनुसार नाश्ता और खाना समय से अच्छी क्वालिटी का उपलब्ध करवाया जाता है.

बदायूं जेल अधीक्षक डॉ. विनय कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग के बाद उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. जिसमें कहा गया कि बदायूं जेल एक पिछड़े इलाके की छोटी जेल है. इस मामले में जेल प्रशासन ने विशेष रूचि लेते हुए खानपान की व्यवस्थाओं को सुधारा. इसके साथ ही यह सर्टिफिकेट उन्हें 2 वर्षों के लिए दिया गया. जेल अधीक्षक ने कहा कि वह आगे भी कई और अच्छी सुविधाएं जेल में समय-समय पर उपलब्ध करवाने का प्रयास करते रहेंगे. बंदियों के खाने का मेन्यू मुख्यालय द्वारा निर्धारित किया जाता है. जिसे वह स्वच्छ तरीके से और समय से जेल में बंदियों को उपलब्ध करवाते हैं.


यह भी पढ़ें- कहानी बमबाज गुड्डू मुस्लिम की...धोखेबाजी में माहिर, किसी भी सरपरस्त का सगा नहीं रहा

बदायूं जेल अधीक्षक डॉ. विनय कुमार बोले.

बदायूं: जिला जेल के बंदियों को स्वच्छ, स्वादिष्ट और अच्छा खाना देने के लिए एफएसएसएआई (FSSAI) ने ईट राइट कैंपस अवार्ड से नवाजा है. यह पुरस्कार जेल प्रशासन द्वारा बंदियों को गुणवत्ता परक खानपान सरकार के मानक के अनरूप देने की वजह से दिया गया है.

बदायूं जिला जेल
बदायूं जिला जेल को मिला ईट राइट कैंपस अवार्ड.


उत्तर प्रदेश की जेलों को अपनी बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर जाना जाता है. यहां रहने वाले बंदियों को ना तो रहने की स्वच्छ जगह उपलब्ध होती है ना ही खाने पीने का अच्छा इंतजाम होता है. जिसके चलते ज्यादातर बंदी जेल में जाकर तमाम बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं. लेकिन, बदायूं के जेल प्रशासन ने अन्य जिलों के लिए एक मिसाल पेश की है. यहां बंदियों को गुणवत्ता परक नाश्ता और खाना तथा स्वछ पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

इसके लिये एफएसएसएआई (FSSAI) ने जिला जेल को ईट राइट कैंपस सर्टिफिकेट दिया है. जिसका समय 12 अप्रैल 2023 से लेकर 11 अप्रैल 25 तक का रहेगा. यानी यह आवर्ड 2 साल के लिए दिया गया. यहां बंदियों को सब्जियां बरेली सेंट्रल जेल से उपलब्ध करवाई जाती है. जेल मैनुअल के अनुसार नाश्ता और खाना समय से अच्छी क्वालिटी का उपलब्ध करवाया जाता है.

बदायूं जेल अधीक्षक डॉ. विनय कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग के बाद उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. जिसमें कहा गया कि बदायूं जेल एक पिछड़े इलाके की छोटी जेल है. इस मामले में जेल प्रशासन ने विशेष रूचि लेते हुए खानपान की व्यवस्थाओं को सुधारा. इसके साथ ही यह सर्टिफिकेट उन्हें 2 वर्षों के लिए दिया गया. जेल अधीक्षक ने कहा कि वह आगे भी कई और अच्छी सुविधाएं जेल में समय-समय पर उपलब्ध करवाने का प्रयास करते रहेंगे. बंदियों के खाने का मेन्यू मुख्यालय द्वारा निर्धारित किया जाता है. जिसे वह स्वच्छ तरीके से और समय से जेल में बंदियों को उपलब्ध करवाते हैं.


यह भी पढ़ें- कहानी बमबाज गुड्डू मुस्लिम की...धोखेबाजी में माहिर, किसी भी सरपरस्त का सगा नहीं रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.