बदायूंः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे. यहां पर स्वतंत्र देव सिंह बदअलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने उघेती कस्बे में रोड शो भी किया. इस दौरान बिल्सी में मीडिया से से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश का मोबाइल 10 तारीख के बाद बंद हो जाएगा फिर वह किसी का फोन नहीं उठाएंगे.
इसे भी पढ़ें-कैराना से BJP प्रत्याशी मृगांका सिंह ने किया मतदान, बोली- इस बार पलट जाएगी बाजी
जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं. गरीबों के कल्याण के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी एक परिवार की पार्टी है. सपा में काम करने वाला कभी जीवन में अध्यक्ष नहीं बन सकता. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में सभी लोग खुशहाल हैं केवल गुंडे और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग हो रही है. प्रथम चरण में हम बंपर सीटों पर चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा 10 तारीख के बाद अखिलेश के मोबाइल का स्विच ऑफ हो जाएगा लोग फोन मिलाते रहेंगे फोन ही नहीं मिलेगा.