बदायूंः जिले में किसानों को गन्ना भुगतान न होने पर रविवार को 'भारतीय किसान यूनियन' के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश भर में किसानों का पिछले साल से गन्ना भुगतान नहीं हुआ है. बदायूं जिले में 'यदु शुगर' मिल पर पिछले साल का करीब 100 करोड़ रुपया बकाया है. गन्ना आयुक्त और शासन-प्रशासन के निर्देशों के बाद भी गन्ना मिल के अधिकारी किसानों के भुगतान को लेकर लापरबाई रहे हैं.
किसान आए दिन अपनी मांगों को लेकर सरकार विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाते हैं. किसानों को गन्ना भुगतान न होने के कारण किसान में काफी अक्रोश है. बदायूं जिले में स्थित प्राइवेट 'यदु शुगर' मिल के खिलाफ गन्ना आयुक्त और प्रशासन के द्नारा भुगतान करने के संबंध में आरसी जारी की जा चुकी है. बदायूं जिले में 86 गन्ना सेंटर हैं, जिसमें से 55 गन्ना सेंटर पर प्राइवेट 'यदु शुगर' मिल का आधिपत्य है.
इस मामले में जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन ने बताया कि जनपद में 2 शुगर मिलें हैं, जिसमें एक सहकारी चीनी मिल और दूसरी प्राइवेट 'यदु शुगर' मिल है. सहकारी शुगर मिल की पिराई क्षमता बहुत कम है. प्राइवेट 'यदु शुगर' मिल की क्षमता अधिक है. यदु शुगर मिल की क्षमता अधिक होने से किसान इसी मिल पर गन्ना ले जाते हैं. 'यदु शुगर' मिल पर किसानों का करीब 100 करोड़ रुपया पिछले साल का बकाया है. यह मिल किसानों के बकाया भुगतान नहीं कर रही है. इस मिल ने किसानों के पिछले साल का केवल 15 दिनों का ही पेमेंट किया है. इस मिल पर जल्द ही कुर्की की कार्यवाही की जायेगी.
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि यदु शुगर मिल के बकाया भुगतान के लिए गन्ना अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी प्रयास कर रहे हैं. जनपद के जनप्रतिनिधि भी पिछले काफी समय से मिल पर किसानों का बकाया देने का दबाव बना रहे हैं. उसके बाद भी मिल प्रशासन किसानों का बकाया नहीं दे रहा है. गन्ना मिल को आरसी भी जारी की गई है. गन्ना आयुक्त ने भी मिल को 10 दिनों में भुगतान करने का अल्टीमेटम भी दिया है.
बीजेपी सरकार ने वादा किया था कि अगर हमारी सरकार बनी तो 15 दिनों में किसानों का बकाया दिया जाएगा. लेकिन 3 साल के बाद भी किसानों का बकाया नहीं दिया है. किसानों की इस दुर्दशा के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है. भाजपा का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है. यह हाल केवल बदायूं का नहीं, पूरे प्रदेश का है. इसलिए हम हमेशा कहते हैं कि भाजपा कभी भी किसानों का भला नहीं कर सकती है. जब हमारी सरकार थी तो हमने किसानों का भुगतान कराया. गन्ना मूल्य भी बढ़ाया. हमने किसानों का कर्ज भी माफ किया.
-धर्मेंद्र यादव,पूर्व सांसद सपा