बदायूं: जिले में अब कोई कोरोना मरीज नहीं है और जिला कोरोना मुक्त है. जिले के सभी 16 एक्टिव मामलों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. ऐसे में अब जिले के लोगों को उम्मीद थी कि कोई छूट मिलेगी.
बदायूं जिला पहले ही ऑरेंज जोन में शामिल था. ऑरेंज जोन में शामिल होने पर मेडिकल, किराना, कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्योगों को खोलने की इजाजत थी, लेकिन अब कोरोना मुक्त होने के बाद उतनी ही छूट जिले में रहेगी. कोई भी गैर जरूरी छूट जिले को नहीं मिलेगी. साथ ही अभी हॉटस्पॉट एरिया अभी बरकार रहेंगे.
वहीं, पूरे मामले पर डीएम कुमार प्रशान्त का कहना था कि जिला कोरोना मुक्त हो चुका है, लेकिन अभी जिले में कोई नई छूट नहीं मिलेगी. सरकार के आदेश के बाद ही जिले में कोई नई छूट दी जाएगी. वहीं, जो छूट पहले लागू थी, वो छूट आगे भी लागू रहेगी. किसी को अभी और कोई रियायत नहीं मिलेगी. शासन के आदेश के बाद आम जनता को सूचित करा जाएगा.