बदायूं ः जनपद के उसावां थाना क्षेत्र में देर रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. चोर नकब लगाकर एक होमगार्ड और एक अध्यापिका के घरों से लाखों का माल उड़ा ले गए. घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. लिस ने मुआयना करने के बाद चोरी के मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली.
मामला बृहस्पतिवार की रात उसावां थाना क्षेत्र का है. जहां मिलकिया गांव के जगपाल सिंह की पत्नी शिक्षामित्र प्रीति सिंह और असधरमई गांव के होमगार्ड रामसरन सिंह के घरों को चोरों ने निशाना बनाया. जगपाल सिंह का कहना है कि परिवार के लोग घर के बरामदे में सो रहे थे. चोर बिना किसी आहट घर में घुस गए. यहां से चोरों ने कमरे में रखी सेफ 25 हजार रुपये और बक्सों से सोने-चांदी के आभूषण समेत करीब आठ लाख रुपये का माल जेवर चुरा लिए. शुक्रवार को घटना की जानकारी होने पर सुबह पुलिस को सूचना दी गई.
जबकी चोरी की दूसरी वारदात को लेकर पीड़ित होमगार्ड रामसरन सिंह ने कहा कि चोरों ने घर को इत्मिनान से घर खंगाला था. उसका भाई मुनेंद्रपाल सिंह, भतीजा प्रमोद पाल सिंह परिवार के साथ दिल्ली में पेट्रोल पंप पर नौकरी करते हैं. उनका घर पूरी तरह से बंद था. वह दूसरे मकान में रहते हैं. मामले की जानकारी भाई और भतीजे को दे दी गई है. उनके आने के बाद ही पता चलेगा कि कुल कितने की चोरी हुई.
यह भी पढ़ें- बदायूं और फिरोजाबाद में सड़क हादसा, मां-बेटे समेत 5 की मौत
उसावां थाना एसओ महेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों ही चोरी के मामलों में जांच पड़ताल की जा रही है. चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. दोनों लोगों ने चोरी के मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी थी. मामला दर्ज कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप