बदायूं: जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ क्षेत्र में आबकारी टीम और पुलिस टीम की संयुक्त रूप से अभियान चला रही है. आबकारी टीम और थाना पुलिस ने कई जगह छापेमारी की है. वहीं ग्राम गुर बरेला में पुलिस ने मौके पर एक व्यक्ति को 40 लीटर अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर लिया है. बरामद किये गए एक क्विंटल लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
पुलिस ने बरामद किया 100 लीटर अवैध शराब-
- जिले में आबकारी टीम और पुलिस टीम ने मिलकर एक अभियान चलाया.
- अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
- 100 लीटर अवैध शराब और एक कुंतल लहन को बरामद कर पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.
- आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अवैध शराब बनाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी और लोगों से अपील करता हूं कि अवैध शराब के कारोबार बंद कर दें. इस पर बहुत सख्त कानून हो गए हैं और इसमें मृत्युदंड भी मिल सकता है.-नीरज सिंह, इस्पेक्टर
जहां कई अवैध शराब के कारोबार की सूचना आती है आबकारी टीम और पुलिस टीम मिलकर उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करती है.-राजीव कुमार, थाना अध्यक्ष