बदायूं: जिले में बहने वाली भैंसोर नदी और सोत नदी विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है. प्रशासन ने इन दोनों नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए दोबारा से प्रयास करना शुरू कर दिया है. बुधवार को बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य और नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता नदी में चल रहे सफाई कार्य को देखने के लिए पहुंचे.
जिले में बहने वाली भैंसोर और सोत नदी काफी समय पहले ही सूख गईं थी. अब ये एक नाले के रूप में परिवर्तित हो गई हैं. इसके अलावा इन नदियों में काफी गंदगी भी मिली है, जिसकी सफाई का काम जेसीबी मशीन से किया जा रहा है. इसी काम का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को सांसद संघमित्रा मौर्य और नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता पहुंचे. इस मौके पर डीएम और एसएसपी के साथ आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि ये नदियां जो अतिक्रमण और गंदगी से घिर गई थीं, उनकी सफाई का काम चल रहा है. उम्मीद है कि बारिश के मौसम में जल्द ही इसमें पानी आने लगेगा. वहीं उनका कहना था कि यह बदायूं की जनता से उनका वादा था कि इन दोनों नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा. इसलिए इसे लेकर तेजी से काम हो रहा है.
बदायूं: खाद्य विभाग की टीम की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, डीएम ने दिए जांच के आदेश
सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि गांव में मनरेगा के तहत काम हो रहा है, लेकिन शहर में इसके अंतर्गत काम नहीं हो सकता. इसलिए शहर में जेसीबी से काम हो रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि ये दोनों नदियां पुनर्जीवित होंगी और साथ ही इनका जलस्तर भी बढ़ेगा.