बदायूं : जनपद के सहसवान तहसील में जरीफनगर के रहने वाले बृजपाल सहसवान की हवालात में मौत हो गई है. वह पिछले 11 दिनों से जेल में बंद थे. उन पर 2018 में बिजली चोरी का 81,957 रुपए बकाया चल रहा था. जेल में उनकी हालत बिगड़ गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अमीन और तहसीलदार की लापरवाही की वजह से उनके भाई की मौत हुई है.
बिजली चोरी के आरोपी की हवालात में मौत -
- जिले के सहसवान तहसील का है मामला.
- बिजली चोरी के आरोप में जेल में बंद जरीफनगर के रहने वाले बृजपाल सहसवान की मौत हो गई.
- वह पिछले 11 दिनों से जेल में बंद था.
- सहसवान पर 2018 के दौरान बिजली चोरी का 81,957 रुपए का बकाया चल रहा था.
- बिजली विभाग द्वारा 3 नवंबर 2018 को बकाए बिल की आरसी बनाकर तहसील भेजी गई थी.
- तहसील प्रशासन द्वारा 23 सितंबर को बृजपाल को पकड़कर तहसील हवालात में बंद कर दिया गया था.
- 3 अक्टूबर की सुबह उसकी अचानक हालत बिगड़ गई जिसके बाद उसको सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया.
- हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
- जिला अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही बृजपाल की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी ने 'तेजस एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी, लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना
एक मामला संज्ञान में आया है. इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम सदर को जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जो भी दोषी होगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- दिनेश सिंह, जिला अधिकारी