बदायूं: करेंसी नोटों के इस्तेमाल से कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना को देखते हुए जिला अधिकारी बदायूं ने जनपद वासियों से डिजिटल माध्यम से अधिक से अधिक लेन-देन करने की अपील की है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bad-02-dijital-tranjecation-vis-10010_15042020150848_1504f_1586943528_164.jpg)
जिला प्रशासन ने एक आदेश पारित कर जनपद के सभी किराना और दवा विक्रेता के साथ पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी समेत सभी दुकानदारों और व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट के माध्यम से लेन-देने करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी से भी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी में पैसे का लेन-देन डिजिटल ट्रांजैक्शन के माध्यम से करने की अपील की है.
जिला अधिकारी कुमार प्रशांत ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक आदेश पारित किया है, इसमें कहा गया है कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए जनपद में लॉक डाउन चल रहा है. इस महामारी से बचने हेतु प्रत्येक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. करेंसी नोटों के इस्तेमाल से कोरोना वायरस का संक्रमण की संभावना रहती है, इसलिए आवश्यक वस्तुओं की खरीद-फरोख्त करते समय डिजिटल पेमेंट का प्रयोग किया जाए.