बदायूं: जिले में शनिवार को अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला कस्बे में पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया. हमले में एक सिपाही घायल हो गया. हमले के बाद सिपाही की इंसास राइफल लूट ली गई. घायल सिपाही को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वार्ड नम्बर 9 का है मामला
ककराला के वॉर्ड नंबर 9 में शनिवार की रात एक बदमाश और उसके दोस्त के पकड़े जाने के बाद उसके परिवार और रिश्तेदारों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. हमले में सिपाही अशोक भदौरिया से इंसास राइफल लूट ली गई. सूचना पर पुलिस अधिकारी एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान, सीओ दातागंज और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने तक हमलावर मौके से भाग गए. कस्बे में पुलिस तैनात कर दी गई है. घायल सिपाही को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के काफी देर बाद पुलिस ने लूटी गई इंसास राइफल बरामद कर ली. पुलिस ने अपने ऊपर हुए मामले में एफआईआर दर्ज की है.
आरोपियों की तलाश शुरू
एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि फायरिंग की सूचना पर ककराला पुलिस चौकी के दारोगा और सिपाही मौके पर गए हुए थे. वहां से दो लोगों को पुलिस पकड़ कर ला रही थी. मौके पर मौजूद कई लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में सिपाही से इंसास रायफल लूटकर उसे पीटा गया. इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.