बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं में एआरटीओ विभाग द्वारा नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही सीट बेल्ट और हेलमेट न पहनने वालों पर भी लगाम कसा जा रहा है. विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
बदायूं में एआरटीओ विभाग द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. इसी कड़ी में एआरटीओ विभाग एक बार फिर सक्रिय है. इसके तहत हेलमेट, सीट बेल्ट और गलत दिशा में चलने वाले वाहन के चालान काटे गए. दरअसल जिले में आए दिन सड़क हादसे बढ़ रहे हैं, इसका सबसे बड़ा कारण है ट्रैफिक नियमों को अनदेखा करना. इसी को ध्यान में रखते हुए एआरटीओ विभाग अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग कर रहा है. इस दौरान स्कूली वाहनों की भी जांच की गई. मानक पूरे न मिलने पर कई वाहनों के चालान भी काटे गए.
सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही स्कूली वाहनों को भी चेक किया जा रहा है, जो वाहन मानकों की अनदेखी कर चलाए जा रहे हैं, उनके चालान भी काटे जा रहे हैं. एआरटीओ विभाग का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.
सुहेल अहमद, एआरटीओ