बदायू: एआरटीओ सोहेल अहमद ने बुधवार को स्कूल बस और वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने बिना हेलमेट के बाइक सवार लोगों के चालान काटे. साथ ही उन कार चालकों के भी चालान काटे, जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी. स्कूल बस को रोककर चेक किया कि बस में क्षमता से ज्यादा बच्चे तो नहीं बैठे हैं या बस में आग बुझाने वाला यंत्र है या नहीं.
एआरटीओ सोहेल अहमद ने बताया कि उन्होंने बाइक, कार और स्कूल बसों को चेक किया. बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के 22 गाड़ियों के चालान किए. साथ ही स्कूल बसों को चेक किया. कुछ बसों में खामी थी, उनका चालान किया गया. बस चालकों को चेतवानी दी कि अगर आगे से गलती होगी तो गाड़ी को सीज कर दिया जाएगा.