बदायूं: राशन डीलर से तंग आकर के घिलोर के ग्रामीणों ने म्याऊं दातागंज एमएफ हाईवे मार्ग को जाम कर दिया. लगभग एमएफ हाईवे मार्ग आधा घंटा तक जाम रहा है. जिसके बाद वहां पहुंचे कुछ समझदार लोगों ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया. वहीं फोन द्वारा दातागंज उपजिलाधिकारी और सप्लाई इंस्पेक्टर को जानकारी दी. सूचना पर सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के बयान नोट किए.
वहीं बयानों में गांव की सैकड़ों लोगों ने राशन डीलर पर आरोप लगाते हुए बताया कि राशन डीलर 6 यूनिट में 15 किलो गल्ला देते हैं. जबकि 30 किलो राशन मिलना चहिए. सप्लाई इंस्पेक्टर को ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे काफी लोग हैं, जिन्हें आधा ही गल्ला देते हैं. साथ में ही प्रदर्शनकारियों ने सप्लाई इंस्पेक्टर को ही बताया कि राशन डीलर से अगर यूनिटों के हिसाब से आधा राशन देने के सम्बन्ध में बात करें, तो राशन डीलर गाली-गलौज करते हुये मारपीट करने को तैयार हो जाते हैं.
साथ में ही बताया कि धमकी देकर धक्का मारते हुए कहते हैं कि जाओ जो कुछ कर पाओ वो कर लेना. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि ज्यादातर लोगों के यूनिट ही कटवा दिए हैं. वहीं गांव के ही बुजर्ग छोटी देवी व अमर सिंह ने बताया कि हमारे जमीन बिल्कुल नहीं है और हमारे अंत्योदय का बीस वर्ष पहले कार्ड बना था, जो अब वर्तमान कोटेदार ने कटवा दिए हैं.
वहीं हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे लोगो ने राशन डीलर की जांच कर कार्रवाई कि मांग की है. प्रदर्शनकारियों में भूरे, प्रमोद, खंदारी, अमर सिंह, ओमेंद्र सिंह, पंची, नेत्रपाल, दानवीर, राजवीर, कल्लू, श्रीपाल, भगवान सिंह, छोटी देवी, नईमुद्दीन, विवेक, सोमेंद्र, वीरेंद्र, जगदीश, अशोक आदि सैकड़ों लोग रहे.