बदायूं: प्रशासन ने मतगणना की पूरी तैयारियां कर ली है, वहीं आखिरी समय पर राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा ठोंक रहे हैं. इसी कड़ी में बदायूं से गठबंधन के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद धर्मेद्र यादव ने कहा कि महागठबंधन प्रदेश में 70 सीटों पर जीतेगा और बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकेगी.
धर्मेंद्र यादव का नतीजों को लेकर बयान
- धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि बदायूं की जनता तो गठबंधन को आशीर्वाद दे ही रही है. साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश की जनता भी महागठबंधन को आशीर्वाद देगी.
- उन्होंने कहा कि यही महागठबंधन देश की सरकार को बदलेगा.
- देश को नया प्रधानमंत्री देने का काम हमारा ये महागठबंधन उत्तर प्रदेश की जनता के सहयोग से करेगा.
- धर्मेंद्र यादव का कहना है कि मेरा मानना है कि 70 से ऊपर सीटें गठबंधन की होंगी और बीजेपी की सीट सिंगल डिजिट तक ही सिमट कर रह जाएगी.
एग्जिट पोल पर भी बोले धर्मेंद्र यादव
- एग्जिट पोल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2015 में दिल्ली में एग्जिट पोल बीजेपी की सरकार बता रहा था.
- लेकिन जब परिणाम आए तो बीजेपी को कुल 3 सीटें ही मिल पाई, इसलिए एग्जिट पोल पर मुझे कोई विश्वास नहीं है.
- मुझे विश्वास है जनता में, जिस तरह मैंने 2 महीने घूमकर देखा है.
- जिस तरीके से हमारे गठबंधन के नेताओं का आकर्षण था हमारे राजनीतिक साथी और कार्यकर्ता मेहनत कर रहे थे और जनता जो रिस्पॉन्स दे रही थी उस पर मुझे पूरा यकीन है कि 70 से ज्यादा सीटें हमारी आएंगी.