बदायूंः योगी सरकार अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अपना चाबुक चला रही है. बदायूं में भी आज नगर पालिका की सड़कों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने जेसीबी चलाकर 56 दुकानों को ध्वस्त कर दिया.
आपको बता दें कि इन दुकानदारों के खिलाफ नगर पालिका बदायूं ने अंतिम नोटिस जारी किया था कि अपनी दुकानों को हटा लें. मगर दुकानदारों ने अपनी दुकान नहीं हटाई थी. इसी को लेकर आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 56 दुकानों के खिलाफ जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को हटा दिया.
बता दें कि प्रशासन ने जालंधरी सराय में भी लाल निशान लगा दिए है. इसको लेकर नगर पालिका ने नोटिस जारी कर दिया है और जल्द ही वहां भी अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई होगी. जिसकी वजह से वहां के निवासियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
इसके अतिरिक्त वजीरगंज में भी एक चर्चित नेता द्धारा बनाई गई अवैध दुकानों पर भी जल्द कार्रवाई होने की संभावना है. वहीं बदायूं के लाबेला चौक पर लगभग 12 दुकानों को पहले ही जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया गया था. लाबेला चौराहे पर बहुत बड़ा जाम लगता था. अतिक्रमण हटने के बाद चौराहे का सुंदरीकरण किया जा रहा है.