बदायूं: शराब के नशे में धुत अधेड़ को मानसिक मंदित महिला से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. इस हरकत के बाद गांव के युवकों ने अधेड़ को पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं पिटाई के बाद युवकों ने अधेड़ का मुंह काला करके उसको गधे पर बैठाकर गांव में घुमाया. मामले की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस समेत सीओ और एसपी देहात मौके पर पहुंचे. अमानवीयता करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
जानें पूरा मामला
मामला बदायूं कोतवाली बिसौली इलाके के एक गांव का है. यहां का रहने वाला तकरीबन 44 वर्षीय अधेड़ शराब के नशे में धुत होकर घर लौट रहा था. क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक अधेड़ ने मानसिक मंदित महिला के साथ छेड़छाड़ की. महिला का पति भी मानसिक मंदित बताया जा रहा है. गांव के कुछ युवकों ने यह कृत्य देखा और शोर मचाते हुए अधेड़ को पीटना शुरू कर दिया और बाद में उसे खच्चर पर बैठाकर मुंह काला करके गांव की गलियों में घुमाया. दोनों अलग-अलग पक्ष के होने के कारण गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया है.
मामले की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस संग एसपी देहात और सीओ विनय चौहान भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आरोपी को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराने के साथ ही ऐसा करने वाले दो युवकों को भी हिरासत में ले लिया है. देर रात तक पुलिस छेड़छाड़ की तहरीर का इंतजार कर रही थी. फिलहाल पुलिस की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई भी बयान नहीं आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.