बदायूं: जिला अस्पताल में जांच के लिए लाइन में लगे एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीमार बुजुर्ग पिछले तीन दिनों से अस्पताल के चक्कर काट रहा था लेकिन डॉक्टर की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया.
बुधवार को जांच के लिए लाइन में लगे हुए बुजुर्ग की अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने से वह गिर गए. आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. मृतक ओमकार हजरतपुर के चितरी गांव के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें: कहीं हमेशा के लिए खो न जाएं देवबंद के पेंदी प्रजाति के बेर
पूरे मामले पर जिला अस्पताल के सीएमएस बीबी पुष्कर का कहना था कि वह टीबी और एनीमिया की बीमारी से पीड़ित थे और पैथोलॉजी की लाइन में जांच के लिए लगे हुए थे. तभी अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई.