बदायूं: बदायूं में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आई है. जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है.
11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 3 मरीज हुए ठीक
बदायूं में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग लाई है. इसके चलते जिले में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. बीते दिनों जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले थे, जिसके बाद सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसके बाद दोबारा सभी लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद से जिले में अब 8 कोरोना पॉजिटिव ही मामले बचे है.
वहीं गुरूवार को कोरोना निगेटिव पाए गए तीन लोगों को बरेली से बदायूं लाया गया. जहां उन्हें 14 दिनों तक क्वॉरंटाइन में रखा गया है.
तीनों पर स्वास्थ्य विभाग रखेगा नजर
सीएमओ यशपाल सिंह का कहना था कि कोरोना को लेकर अच्छी खबर है कि 11 कोरोना पॉजिटिव केस में केवल 8 एक्टिव केस बचे है. गुरुवार को 3 लोगों को बरेली से बदायूंं लाया गया जिसके बाद उन्हें 14 दिन तक क्वॉरंटाइन कर दिया गया है इन सभी पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी रखेगा.