बदायूंः जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में अगस्त से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होनी है. कॉलेज प्रशासन की सभी तैयारियां अंतिम दौर में हैं. अब तक प्रदेश कोटा से 74 छात्र-छात्राओं और केंद्रीय कोटा से 2 छात्रों ने कॉलेज में प्रवेश ले लिया है.
- बदायूं मेडिकल कॉलेज में एक अगस्त से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो रही है.
- जिले में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने 100 सीटों पर मेडिकल की पढ़ाई की अनुमति दी है.
- देश के अलग-अलग भाग से पढ़ाई के लिए छात्र यहां आना शुरू हो गए हैं.
- अभी तक प्रदेश कोटे से 74 और केंद्र कोटे से 2 छात्रों ने प्रवेश लिया है.
- मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद इन छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है.
- पहली काउंसलिंग हो चुकी है, दूसरी और तीसरी काउंसलिंग होने के बाद सभी 100 सीटें भर जाएंगी.
- इसमें 60 सीटें छात्रों के लिए और 40 छात्राओं के लिए आरक्षित की गई हैं.
बदायूं मेडिकल कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है, एमबीबीएस की पढ़ाई एक अगस्त से शुरू हो जाएगी. पहली काउंसलिंग हो चुकी है, दूसरी और तीसरी काउंसलिंग होने के बाद सभी 100 सीटें भर जाएंगी.
-डॉ आरपी सिंह, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज