ETV Bharat / state

Badaun News : शिवरात्रि पर कछला घाट पर गंगा नदी में डूबे 3 MBBS छात्राें के शव बरामद - Three students missing in Badaun

बदायूं के कछला घाट पर नहाने गए मेडिकल के 5 छात्र डूब गए थे. इनमें से 2 बचा लिए थे. बाकी की तलाश जारी थी. इनमें से तीनाें के शव नदी से निकाल लिए गए हैं.

गंगा नदी में डूबे छात्राें के शव बरामद कर लिए गए हैं.
गंगा नदी में डूबे छात्राें के शव बरामद कर लिए गए हैं.
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 2:57 PM IST

एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि तीनाें के शव बरामद कर लिए गए हैं.

बदांयू : कछला घाट पर नहाने गए पांच MBBS के छात्र गंगा नदी में डूब गए थे. घटना शनिवार की है. इनमें से 2 छात्राें काे बचा लिया गया था. जबकि 3 छात्राें की तलाश की जा रही थी. रविवार काे तीनाें छात्राें के शव बरामद कर लिए गए. घटना के बाद से परिवार के लाेगाें में काेहराम मचा हुआ है.

प्रभारी निरीक्षक उझानी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार (18 फरवारी) को दोपहर करीब 1 बजे कछला घाट पर स्नान करने के लिए बने स्थान से दूर हट कर श्मशान घाट के पास बदांयू मेडिकल कॉलेज के 5 छात्र नहा रहे थे. इसी दौरान पांचों गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए. इनमें से 2 छात्रों अंकुश (23) निवासी भरतपुर राजस्थान और प्रमोद यादव (22) निवासी गोरखपुर को गोताखोरों ने बचा लिया. वहीं नवीन सेंगर (22) निवासी हाथरस, पवन यादव (24) निवासी बलिया और जय मौर्य (26) निवासी जौनपुर लापता थे.

कछला घाट पर गंगा नदी में नहाने गए 5 MBBS छात्र डूबे

शनिवार काे तलाशी के दौरान तीनाें का पता नहीं चल पा रहा था. जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया था. आज सुबह फिर से नदी में तलाश शुरू हुई. दोपहर तक जय, पवन यादव और नवीन के शव काे टीम ने गहरे पानी से बरामद कर लिया. पूरे मामले में एसएसपी डॉ ओपी सिंह का कहना है कि एमबीबीएस तृतीय वर्ष के 5 छात्र गंगा में स्नान करते समय डूब गए थे. दो को तत्काल बचा लिया गया था, 3 छात्र नहीं मिल पाए थे. आज घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर तीनों छात्रों के शव मिल गए. पुलिस ने शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शनिवार काे घटना के बाद मौके पर डीएम मनोज कुमार, एसएसपी ओपी सिंह, एसपी सिटी सीओ समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. स्थानीय गोताखोरों द्वारा बचाए गए एमबीबीएस 3rd ईयर के छात्र अंकुश ने बताया कि हम लोग शिवरात्रि की छुट्टी के चलते गंगा स्नान करने आए थे. हम सभी किनारे पर नहा रहे थे, तभी एक साथी डूबने लगा. उसको बचाने के लिए सब आगे आए. इस दौरान 2 और छात्र डूब गए.

पास में खड़े गोताखोरों ने आवाज सुनी. गोताखोरों ने उसे और उसके एक और साथी को लकड़ी की मदद से बाहर निकाल लिया. बाकी का पता नहीं चल पा रहा था. गोताखोर रिजवान और मोंटी के मुताबिक तीनों छात्र गहरे पानी में डूबे थे. डीएम बदायूं मनोज कुमार ने बताया कि सभी बदायूं मेडिकल कॉलेज के थर्ड ईयर के छात्र थे. यह सभी लोग नहाने के लिए कछला घाट पर आए थे.

यह भी पढ़ें:पांचवें दिन मिला गोमती नदी में डूबे युवक का शव, कार का होगा टेक्निकल मुआयना

एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि तीनाें के शव बरामद कर लिए गए हैं.

बदांयू : कछला घाट पर नहाने गए पांच MBBS के छात्र गंगा नदी में डूब गए थे. घटना शनिवार की है. इनमें से 2 छात्राें काे बचा लिया गया था. जबकि 3 छात्राें की तलाश की जा रही थी. रविवार काे तीनाें छात्राें के शव बरामद कर लिए गए. घटना के बाद से परिवार के लाेगाें में काेहराम मचा हुआ है.

प्रभारी निरीक्षक उझानी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार (18 फरवारी) को दोपहर करीब 1 बजे कछला घाट पर स्नान करने के लिए बने स्थान से दूर हट कर श्मशान घाट के पास बदांयू मेडिकल कॉलेज के 5 छात्र नहा रहे थे. इसी दौरान पांचों गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए. इनमें से 2 छात्रों अंकुश (23) निवासी भरतपुर राजस्थान और प्रमोद यादव (22) निवासी गोरखपुर को गोताखोरों ने बचा लिया. वहीं नवीन सेंगर (22) निवासी हाथरस, पवन यादव (24) निवासी बलिया और जय मौर्य (26) निवासी जौनपुर लापता थे.

कछला घाट पर गंगा नदी में नहाने गए 5 MBBS छात्र डूबे

शनिवार काे तलाशी के दौरान तीनाें का पता नहीं चल पा रहा था. जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया था. आज सुबह फिर से नदी में तलाश शुरू हुई. दोपहर तक जय, पवन यादव और नवीन के शव काे टीम ने गहरे पानी से बरामद कर लिया. पूरे मामले में एसएसपी डॉ ओपी सिंह का कहना है कि एमबीबीएस तृतीय वर्ष के 5 छात्र गंगा में स्नान करते समय डूब गए थे. दो को तत्काल बचा लिया गया था, 3 छात्र नहीं मिल पाए थे. आज घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर तीनों छात्रों के शव मिल गए. पुलिस ने शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शनिवार काे घटना के बाद मौके पर डीएम मनोज कुमार, एसएसपी ओपी सिंह, एसपी सिटी सीओ समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. स्थानीय गोताखोरों द्वारा बचाए गए एमबीबीएस 3rd ईयर के छात्र अंकुश ने बताया कि हम लोग शिवरात्रि की छुट्टी के चलते गंगा स्नान करने आए थे. हम सभी किनारे पर नहा रहे थे, तभी एक साथी डूबने लगा. उसको बचाने के लिए सब आगे आए. इस दौरान 2 और छात्र डूब गए.

पास में खड़े गोताखोरों ने आवाज सुनी. गोताखोरों ने उसे और उसके एक और साथी को लकड़ी की मदद से बाहर निकाल लिया. बाकी का पता नहीं चल पा रहा था. गोताखोर रिजवान और मोंटी के मुताबिक तीनों छात्र गहरे पानी में डूबे थे. डीएम बदायूं मनोज कुमार ने बताया कि सभी बदायूं मेडिकल कॉलेज के थर्ड ईयर के छात्र थे. यह सभी लोग नहाने के लिए कछला घाट पर आए थे.

यह भी पढ़ें:पांचवें दिन मिला गोमती नदी में डूबे युवक का शव, कार का होगा टेक्निकल मुआयना

Last Updated : Feb 19, 2023, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.