बदायूं: महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व शिवभक्त कावड़िए मैनपुरी से जल भरने उसहैत थाना क्षेत्र अंतर्गत अटैना गंगा घाट पर पर आए थे. गंगा स्नान करते समय उनका पैर फिसल गया और वो गंगा में डूब गए. कावड़िये को डूबता देख दूसरे कावड़िये ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी गंगा में डूब गया. घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक चेतराम वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकलवाया और दोनों को अपने वाहन से ही जिला अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: पुराने मकान की छत गिरने से तीन लोग घायल
मौके पर ही हो गई मौत
मैनपुरी जनपद से एक ट्रैक्टर ट्रॉली में थाना बिछुआ क्षेत्र के गांव से 25 लोग शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल लेने आए थे. इनमें से दो लोग गंगा में डूब गए. पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों का मैनपुरी जनपद के थाना बिछुआ गांव सिंगापुर के सुबोध शाक्य पुत्र पंछी लाल और अमरजीत शाक्य पुत्र आसाराम गांव कमरियागंज थाना बिछुआ के निवासी हैं. कावड़ियों ने बताया कि हम मैनपुरी जनपद से आए हैं. एक ट्रैक्टर ट्रॉली में कल 25 लोगों के साथ अटेना गंगा घाट पर जल भरने आए थे. इनमें से सुबोध और अजीत गंगा में डूब गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.