ETV Bharat / state

बदायूं : मुरादाबाद-फर्रूखाबाद राजमार्ग पर बस खाई में पलटने से 2 की मौत, 30 घायल - बदायूं न्यूज

बदायूं के मुरादाबाद-फर्रूखाबाद राजमार्ग पर एक बेकाबू बस खाई में पलट गई, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. करीब 30 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में 10 की हालत नाजुक बनी हुई है.

खाई में पलटी पड़ी बस
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 2:54 PM IST

बदायूं: मुरादाबाद-फर्रूखाबाद राजमार्ग पर एक बेकाबू बस खाई में पलट गई, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. करीब 30 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में 10 की हालत गंभीर बनी हुई है.

घायल युवक ने दी जानकारी.

दातागंज विधानसभा के मुरादाबाद-फर्रूखाबाद (एमएफ) हाईवे पर धर्मपुर गांव के पास मंगलवार शाम करीब चार बजे उसावां जा रही निजी बस के सामने सड़क पर अचानक गाय आ गई. उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर संतुलन खो बैठा और बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी. हादसे के कारण महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं. इनमें 10 गंभीर घायल हैं. इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. महिला बरेली की रहने वाली थी. दूसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

हादसे के बाद भीतर बैठी सवारियों में चीख-पुकार मचने पर आसपास गांव के ग्रामीण मदद को पहुंच गए. करीब आधा घंटे बाद पहुंची पुलिस ने बुलडोजर की मदद से बस की छत कटवाकर सभी को बाहर निकाला. हादसे में बरेली के थाना कैंट इलाके की सद्भावना कॉलोनी निवासी महताब सिंह की पत्नी संगीता (30) और एक युवक की मौत हो गई. हादसे में बस की जोरदार टक्कर से गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई. इधर कई बार सड़क पर पलटा खाने पर बस के ऊपरी हिस्से के परखच्चे उड़ गए.

घटनास्थल पर पहुंची आधा दर्जन एंबुलेंसों से पहले घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी पर लाया गया, जिसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई घंटे तक रोड पर भीड़ जमा होने के कारण यातायात प्रभावित रहा.

बस हादसे में घायलों के नाम
वीरभान (35) पुत्र रामभरोसे निवासी दसिया थाना परौर जिला शाहजहांपुर
वेदराम (45) पुत्र प्रसादी गांव बझेड़ा थाना उसावां
रामवती (45) पत्नी भूमिराज गांव बुधआ नगला थाना उसावां
वेदपाल (50) पुत्र खमानी गांव गिलौती थाना कलान जिला शाहजहांपुर
मधुवाला (50) पत्नी लालाराम निवासी गांव बराकलां थाना कलान जिला शाहजहांपुर
राधा देवी (36) पति सेवाराम
श्यामवीर 42 पुत्र हरिश्चंद्र निवासी मरौरी थाना उसावां
जयवीर (22) वर्ष
रामबेटी (35) पत्नी भूमिराज
रवि (27) वर्ष पुत्र मुन्नेलाल गांव लिलवां थाना उसहैत
सोमेंद्र (14) वर्ष रामसरन गांव पस्तौर थाना उसावां
रामसेवक (35) पुत्र साधूराम निवासी वार्ड 9 उसावां
गीता (35) पत्नी अमर सिंह निवासी गांव पिलुआ थाना कलान जिला शाहजहांपुर
अजय (12) पुत्र अमरसिंह
सुनील पुत्र साधू गांव सनय थाना कलान
शंकर पुत्र छोटे कस्बा व थाना मिर्जापुर

बदायूं: मुरादाबाद-फर्रूखाबाद राजमार्ग पर एक बेकाबू बस खाई में पलट गई, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. करीब 30 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में 10 की हालत गंभीर बनी हुई है.

घायल युवक ने दी जानकारी.

दातागंज विधानसभा के मुरादाबाद-फर्रूखाबाद (एमएफ) हाईवे पर धर्मपुर गांव के पास मंगलवार शाम करीब चार बजे उसावां जा रही निजी बस के सामने सड़क पर अचानक गाय आ गई. उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर संतुलन खो बैठा और बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी. हादसे के कारण महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं. इनमें 10 गंभीर घायल हैं. इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. महिला बरेली की रहने वाली थी. दूसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

हादसे के बाद भीतर बैठी सवारियों में चीख-पुकार मचने पर आसपास गांव के ग्रामीण मदद को पहुंच गए. करीब आधा घंटे बाद पहुंची पुलिस ने बुलडोजर की मदद से बस की छत कटवाकर सभी को बाहर निकाला. हादसे में बरेली के थाना कैंट इलाके की सद्भावना कॉलोनी निवासी महताब सिंह की पत्नी संगीता (30) और एक युवक की मौत हो गई. हादसे में बस की जोरदार टक्कर से गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई. इधर कई बार सड़क पर पलटा खाने पर बस के ऊपरी हिस्से के परखच्चे उड़ गए.

घटनास्थल पर पहुंची आधा दर्जन एंबुलेंसों से पहले घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी पर लाया गया, जिसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई घंटे तक रोड पर भीड़ जमा होने के कारण यातायात प्रभावित रहा.

बस हादसे में घायलों के नाम
वीरभान (35) पुत्र रामभरोसे निवासी दसिया थाना परौर जिला शाहजहांपुर
वेदराम (45) पुत्र प्रसादी गांव बझेड़ा थाना उसावां
रामवती (45) पत्नी भूमिराज गांव बुधआ नगला थाना उसावां
वेदपाल (50) पुत्र खमानी गांव गिलौती थाना कलान जिला शाहजहांपुर
मधुवाला (50) पत्नी लालाराम निवासी गांव बराकलां थाना कलान जिला शाहजहांपुर
राधा देवी (36) पति सेवाराम
श्यामवीर 42 पुत्र हरिश्चंद्र निवासी मरौरी थाना उसावां
जयवीर (22) वर्ष
रामबेटी (35) पत्नी भूमिराज
रवि (27) वर्ष पुत्र मुन्नेलाल गांव लिलवां थाना उसहैत
सोमेंद्र (14) वर्ष रामसरन गांव पस्तौर थाना उसावां
रामसेवक (35) पुत्र साधूराम निवासी वार्ड 9 उसावां
गीता (35) पत्नी अमर सिंह निवासी गांव पिलुआ थाना कलान जिला शाहजहांपुर
अजय (12) पुत्र अमरसिंह
सुनील पुत्र साधू गांव सनय थाना कलान
शंकर पुत्र छोटे कस्बा व थाना मिर्जापुर

Intro:बदायूं: मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर बेकाबू बस खाई में पलटी, दो की मौत, 30 घायलBody::बदायूं: मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर बेकाबू बस खाई में पलटी, दो की मौत, 30 घायल

बदायूं: दातागंज विधानसभा के मुरादाबाद-फर्रुखाबाद (एमएफ) हाईवे पर धर्मपुर गांव के पास मंगलवार शाम करीब चार बजे उसावां जा रही निजी बस के सामने सड़क पर अचानक गाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर संतुलन खो बैठा और बस सड़क किनारे खाई में जा घुसी। हादसे के कारण महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। इनमें 10 गंभीर घायल हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतक महिला बरेली की रहने वाली थीं। दूसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
मंगलवार शाम तकरीबन 50 सवारियां लेकर प्राइवेट बस बदायूं से उसावां जा रही थी। हादसे के बाद भीतर बैठी सवारियों में चीख-पुकार मचने पर आसपास गांव के ग्रामीण मदद को पहुंच गए। करीब आधा घंटे बाद पहुंची पुलिस ने बुलजोडर की मदद से बस की छत कटवाकर सभी को बाहर निकाला। हादसे में बरेली के थाना कैंट इलाके की सद्भावना कॉलोनी निवासी महताब सिंह की पत्नी संगीता (30) व एक युवक की मौत हो गई। वहीं, 30 से अधिक लोग ब्रेक लगने पर बस गाय से टकराते हुए खंती में जा गिरी। हादसे में बस की जोरदार टक्कर से गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई। इधर कई बार सड़क पर पलटा खाने पर बस का ऊपरी हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बस में करहा रहे लोगों को बाहर निकाला। इधर सूचना पर पहुंची थाना पुलिस के साथ ग्रामीणों घायलों की मदद करने में जुट गई। ग्रामीणों ने फंसे घायलों को काफी मुश्किल से बहार निकाला।

घटनास्थल पर पहुंची आधा दर्जन एंबुलेंसों के द्वारा पहले घायलों आननफानन में प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी पर लाया गया। जिसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कई घंटे तक रोड पर भीड़ जमा होने के कारण यातायात प्रभावित रहा है।

प्राइवेट बस में ये हुए घायल

वीरभान 35 पुत्र रामभरोसे निवासी दसिया थाना परौर जिला शाहजहांपुर, वेदराम 45 पुत्र प्रसादी गांव बझेड़ा थाना उसावां, रामवती 45 पत्नी भूमिराज गांव बुधआ नगला थाना उसावां, वेदपाल 50 पुत्र खमानी गांव गिलौती थाना कलान जिला शाहजहांपुर, मधुवाला 50 पत्नी लालाराम निवासी गांव बराकलां थाना कलान जिला शाहजहांपुर, राधा देवी 36 पति सेवाराम, श्यामवीर 42 पुत्र हरिश्चंद्र निवासी मरौरी थाना उसावां, जयवीर 22 वर्ष, रामबेटी 35 पत्नी भूमिराज, रवि 27 वर्ष पुत्र मुन्नेलाल गांव लिलवां थाना उसहैत, सोमेंद्र 14 वर्ष रामसरन गांव पस्तौर थाना उसावां, रामसेवक 35 पुत्र साधूराम निवासी वार्ड 9 उसावां, गीता 35 पत्नी अमर सिंह निवासी गांव पिलुआ थाना कलान जिला शाहजहांपुर, अजय 12 पुत्र अमरसिंह, सुनील पुत्र साधू गांव सनय थाना कलान, शंकर पुत्र छोटे कस्बा व थाना मिर्जापुर सहित करीब 50 यात्री घायल हुए।

चचेरे भाई की शादी में जाने की अधूरी रह गई हसरत

उसावां क्षेत्र के गांव सौंधामई निवासी हरीराम ने अपनी बेटी संगीता की शादी बरेली के थाना कैंट स्थित कॉलोनी सद्भभावना निवासी महताब के साथ की थी। परिजनों को कहना है, दो दिन पूर्व ही संगीता ससुराल से अपने पति के साथ मायके आई थी। मंगलवार को संगीता राजस्थान के कोटा निवासी चचेरे भाई की शामिल होने के लिए वह अपने पति के साथ बाइक से शहर में सामान की खरीदारी के लिए आई थी।

ज्यादा सामान होने की वजह से वह पति के साथ न जाकर उस प्राइवेट बस में जा बैठ गई। हादसे के दौरान मृतिका का पति बस के पीछे बाइक से आ रहा था। संगीता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Conclusion:UP
विजुअल-2
बाइट-1
name- Hemant kumar
place_Dataganj Badaun
ph.9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.