बदायूं: जिला अस्पताल पहले से ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा था और अब 11 डॉक्टरों के इस्तीफा के बाद अस्पताल में बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. चिकित्सकों के इस्तीफा से स्वास्थ्य सेवा पर भी काफी असर पड़ रहा है.
जिले में 11 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. अस्पताल में आ रहे मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के सीएचस, पीएचसी और जिला महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है. इन सभी डॉक्टरों ने 2009 से लेकर 2019 के बीच इस्तीफा दिया और अब जाकर शासन ने सभी डॉक्टरों के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं.
डॉक्टरों ने इस्तीफा काफी पहले दिया था, लेकिन अब इन सभी का इस्तीफा शासन की तरफ से मंजूर हो गया है. जिले में पहले से डॉक्टरों की कमी थी और अब इन लोगों के जाने के बाद और समस्या बढ़ गयी है.
- यशपाल सिंह, सीएमओ