ETV Bharat / state

आजमगढ़: विश्व हृदय रोग दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन - आजमगढ़ ताजा खबर

यूपी के आजमगढ़ में विश्व हृदय रोग दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला आयोजित की गई. इसके माध्यम से लोगों को हृदय रोग के बारे में जागरूक किया गया. इस दौरान एडिशनल सीएमओ ने कहा कि जंक फूड वह व नशीले पदार्थों के सेवन से बचें.

विश्व हृदय रोग दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन
विश्व हृदय रोग दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 7:24 PM IST

आजमगढ़: लगातार बदलती जीवन शैली के कारण पूरे विश्व में हृदय रोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या और 'विश्व हृदय रोग दिवस' के अवसर पर आजमगढ़ जनपद में एक कार्यशाला आयोजित की गई. इसके माध्यम से लोगों को हृदय रोग के बारे में जागरूक किया गया, जिससे वह इन बीमारियों से बच सकें.

एडिशनल सीएमओ डॉ. परवेज अहमद ने बताया कि लगातार लोगों की जीवनशैली बदल रही है और लोगों के खानपान में तैलीय वशा वाली वस्तुएं शामिल हो रही हैं. इसके कारण धमनियों के जाम होने का खतरा लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि जंक फूड वह व नशीले पदार्थों के सेवन से बचें.

उन्होंने कहा कि तंबाकू हृदय रोग के लिए सबसे अधिक घातक है. इस घातक बीमारी से बचने के लिए लोगों को अपने जीवन शैली में बदलाव लाने की जरूरत है. प्रतिदिन लगभग आधे घंटे व्यायाम करें. 30 वर्ष की अवस्था के बाद अपनी स्पिनिंग अवश्य कराएं, जिससे किसी भी तरह की समस्या होने पर उसका अंदाजा पहले लगाया जा सके और उसका इलाज भी किया जा सके.

पूरे विश्व में लगातार हृदय रोगियों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में सावधानी ही एकमात्र इस बीमारी का इलाज है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा व्यायाम करें और तेल से बनी वस्तुएं व नशीले पदार्थों का सेवन न करें. इन सावधानियों को बरतकर हृदय रोग के संक्रमण से बचा जा सकता है.

आजमगढ़: लगातार बदलती जीवन शैली के कारण पूरे विश्व में हृदय रोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या और 'विश्व हृदय रोग दिवस' के अवसर पर आजमगढ़ जनपद में एक कार्यशाला आयोजित की गई. इसके माध्यम से लोगों को हृदय रोग के बारे में जागरूक किया गया, जिससे वह इन बीमारियों से बच सकें.

एडिशनल सीएमओ डॉ. परवेज अहमद ने बताया कि लगातार लोगों की जीवनशैली बदल रही है और लोगों के खानपान में तैलीय वशा वाली वस्तुएं शामिल हो रही हैं. इसके कारण धमनियों के जाम होने का खतरा लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि जंक फूड वह व नशीले पदार्थों के सेवन से बचें.

उन्होंने कहा कि तंबाकू हृदय रोग के लिए सबसे अधिक घातक है. इस घातक बीमारी से बचने के लिए लोगों को अपने जीवन शैली में बदलाव लाने की जरूरत है. प्रतिदिन लगभग आधे घंटे व्यायाम करें. 30 वर्ष की अवस्था के बाद अपनी स्पिनिंग अवश्य कराएं, जिससे किसी भी तरह की समस्या होने पर उसका अंदाजा पहले लगाया जा सके और उसका इलाज भी किया जा सके.

पूरे विश्व में लगातार हृदय रोगियों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में सावधानी ही एकमात्र इस बीमारी का इलाज है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा व्यायाम करें और तेल से बनी वस्तुएं व नशीले पदार्थों का सेवन न करें. इन सावधानियों को बरतकर हृदय रोग के संक्रमण से बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.