आजमगढ़: कोविड-19 महामारी का कहर पूरा देश झेल रहा है. वहीं बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर किसी साधन से अपने घरों को लौट रहे हैं. इन्ही में कई ऐसे हैं, जो पैदल ही घरों को जा रहे हैं. मंडलायुक्त आजमगढ़ ने तीनों जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिया है कि वह सड़क पर चलने वाले मजदूरों को वाहन उपलब्ध करवाते हुए उनकी जांच करवाएं.
मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने दिया निर्देश
मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में ऐसे मजदूर अपने सामान के साथ सड़कों पर पैदल चलते हुए दिखाई देते हैं. इसमें प्रायः उनके परिवार की महिला सदस्य एवं छोटे-छोटे बच्चे भी सम्मिलित होते हैं.
मंडलायुक्त ने तीनों जनपद के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि पुलिस पेट्रोलिंग तत्काल बढ़ाई जाए तथा जहां भी ऐसे लोग पैदल चलते हुए दिखाई दें तो उन्हें तत्काल सम्बन्धित अधिकारी से सम्पर्क कर उनकी स्क्रीनिंग कराते हुए क्वारंटाइन करने एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराने आदि की कार्रवाई की जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी दशा में प्रवासी मजदूर सड़कों पर पैदल चलते हुए न दिखाई दें.