अंबारी (आजमगढ़): फूलपुर तहसील के ग्राम पंचायत पलिया अदाई गांव में अज्ञात कारणों से सैकड़ों बीघा गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. इससे पूरी फसल जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना पर तहदीलदार फूलपुर संजयकुमार कुशवाहा मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों और अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया.
पलिया अदाई ग्राम पंचायत में स्थित कई गांवों के किसानों के गेहूं की फसल में अज्ञात कारों से आग लग गई. इस दौरान लगभग 2 सौ बीघा गेहूं जलकर राख हो गया. पलिया, धरहरा, शुक्लपुरा, मकसुदिया, अमरेथु आदि गांवो के किसानों का गेहूं जलने से भारी नुकसान हुआ है. किसान बाल्टी से आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि इससे आग काबू में नहीं आ सकी. ग्रामीणों और देर से पहुंचे दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके पर 112 नंबर पुलिस भी पहुंची. आग की सूचना पर तहसीलदार संजयकुमार कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें:PM आवास योजना: काशी में 858 लाभार्थियों को जल्द मिलेगा आवास
दिनेश यादव, राधेश्याम यादव, अशर्फीलाल यादव, हीरालाल यादव, ईश्वरदेव यादव, कैलाश यादव, गुलाब चंद शुक्ल, जनकराज यादव, सुशील शुक्ला बिपिन शुक्ला, रामधारी यादव, पलकधारी आदि किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है कि आग से हुई क्षति आकलन के लिए तहदीलदार संजय कुशवाहा एवं लेखपालों की टीम को लगाया गया हैं. ग्राम प्रधान मातवर यादव का कहना है कि अज्ञात कारण से लगी आग से लगभग 2 सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी हैं. लगभग 150 सौ किसानों का नुकसान हुआ.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप