आजमगढ़ः जिले में बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया गया. हालांकि उन्हें निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर एक बजे आजमगढ़ पहुंचना था लेकिन वह शाम 7:40 बजे पहुंच सके.
ऐसे में दिनभर सपा कार्यकर्ता उनकी राह तकते रहे. सपा मुखिया अखिलेश यादव के जिले में दाखिल होते ही सपाइयों के चेहरे खुशी से खिल उठे. सभी ने अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. ठंड के बावजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.
ये भी पढ़ेंः राज्यमंत्री सोनम किन्नर बोलीं-आम आदमी को परेशान न करें किन्नर, जनता भी ध्यान रखे...
विजय रथ यात्रा गाजीपुर से शुरू हुई थी. पहली बार विजय रथयात्रा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और मुख्तार अंसारी के भाई सितुलल्ल अंसारी शामिल हुए. विजय रथयात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. गाजीपुर और मऊ में उन्होंने कई जगह जनसभाओं को संबोधित किया.
आजमगढ़ में भी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 15 स्थानों पर उनका स्वागत हुआ. उन्हें कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लाद दिया. कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर अखिलेश भी काफी खुश नजर आए. वह हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन करते रहे. यहां समय कम होने के कारण वह जनसभा को संबोधित नहीं कर सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप