आजमगढ़: कोरोना वायरस से निपटने के लिए जनपद की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लगी हुई हैं. स्वयं सहायता समूह की यह महिलाएं कोरोना के संक्रमण को खत्म करने के लिए मास्क बना रही हैं. अभी तक 8 हजार मास्क बनाए गए हैं, जो आज सीएमओ और जिलाधिकारी को सौंपे गए.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद की बड़ी संख्या में महिलाओं और छात्राओं से इस समय मास्क बनवाए जा रहे हैं. महिलाओं द्वारा सौंपे गए इस मास्क को आशा बहुएं, आंगनबाड़ी वाली महिलाओं को बांटने के साथ ही मजदूर और ठेला चलाने वाले लोगों को भी दिया जाएगा.
इस पर लगभग 17 रुपये का खर्च आ रहा है, जो कि काफी कम है. जिलाधिकारी ने बताया कि महिलाओं से 18 हजार से अधिक मास्क बनवाये जाएंगे.
मास्क बना रही अनीता पाठक का कहना है कि हम लोग पहले आंचार, पापड़ और मुरब्बा बनाते थे पर जब से देश में कोरोना का संक्रमण हुआ है. हम लोग इस समय मास्क बना रहे हैं, जिससे हमारा भारत सुरक्षित हो सके.