आजमगढ़: जिले की नगर पालिका का निरीक्षण करने पहुंचे सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष लाल बाबू वाल्मीकि के सामने नगर पालिका के सफाई अभियान की पोल खुल गई. जिले में कूड़े इकट्ठा करने के लिए आम लोगों के बीच बांटने के लिए आई डस्टबिन नगर पालिका में नष्ट हो रहा है. इस पर न तो नगरपालिका के चेयरमैन और न ही अधिशासी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार हैं.
सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष लालबाबू वाल्मीकि को प्रदेश के सभी जिलों के नगर पालिका द्वारा किए जा रहे साफ-सफाई का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद के दौरे पर मंगलवार सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष आए थे और जहां पर उन्हें गंभीर खामियां मिली.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: निरहुआ का अखिलेश पर तंज, आजमगढ़ की जनता ने जैसा सांसद चुना, वैसा मिला
जिले के मुबारकपुर और जीयनपुर का दौरा करने के बाद आजमगढ़ जिला मुख्यालय में नगर पालिका की व्यवस्था देखने आया हूं. दोनों जगह पर सफाई व्यवस्था ठीक थी. पर आजमगढ़ जिला मुख्यालय की सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है. सरकार का जो स्वच्छ भारत का सपना है उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नगरपालिका के चेयरमैन शासन की मंशा को नेस्तनाबूद करने का काम कर रहे हैं और इस बारे में रिपोर्ट बनाकर शासन को अवगत कराया जाएगा.
-लालबाबू वाल्मीकि, उपाध्यक्ष , सफाई कर्मचारी आयोग