आजमगढ़: महराजगंज पुलिस ने देर रात लूट के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में जख्मी होने के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के हवाले से लूट की एक मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल फोन, 1 तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और 2 खोखे कारतूस 315 बोर बरामद किया. इस मुठभेड़ में लुटेरे को दाहिने पैर के घुटने के नीचे एक गोली लग गई, जिससे वह मौके पर ही गिर गया. लेकिन दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं, देर रात थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह ने चेकिंग के दौरान बिलरियागंज की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार 2 लोगों को बैरियर पर रुकने का इशारा किया गया तो बाइक के पीछे बैठे शख्स ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद वो कस्बा महराजगंज की तरफ भागे निकले. लेकिन पीछा करते हुए पुलिस ने उक्त मामले की सूचना कट्रोल रुम आजमगढ़ व उच्चाधिकारीगण को दी.
इधर, पीछा कर रहे पुलिसवालों पर बदमाशों ने दोबारा फायरिंग की. लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश जख्मी हो गया तो दूसरा भागने में कामयाब रहा. पूछताछ में घायल लुटेरे ने अपना नाम मेराज अहमद पुत्र मो. आजम जमीलपुर थाना महराजगंज बताया है.
6 मार्च को लूटी थी मोटरसाइकिल
पुलिस के मुताबिक बीते 6 मार्च को रात 8.30 बजे थाना महराजगंज अन्तर्गत परशुरामपुर नहर पुलिया के पास से अज्ञात बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल सवार से उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट लिया था. घायल लुटेरे ने बताया कि साथी मो. दानिश पुत्र अब्दुल सलाम व जिशान पुत्र इस्तेयाक निवासीगण जमीलपुर लोगों का एक गिरोह है जो विभिन्न स्थानों पर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता है.
आगे उसने बताया कि हम लोग ब्लूड एप जो कि समलैंगिक लोगों के लिए एक डेटिंग एप है के जरिए लोगों से सम्पर्क करते थे और उन्हें मिलने के लिए सुनसान जगहों पर बुलाते थे. इसके बाद में उनका मोबाइल व पैसा छीन लेते थे. नवम्बर 2021 में दानिश के साथ मिलकर जनपद मऊ में भी लूट किए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप