ETV Bharat / state

योगी सरकार के मंत्री ने कहा- मुख्तार अंसारी जैसे माफिया के दलाल बन गए हैं ओमप्रकाश राजभर - माफिया मुख्तार अंसारी

आजमगढ़ पहुंचे दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वो मुख्तार अंसारी जैसे माफिया के दलाल बन गए हैं और 2022 के विधानसभा चुनाव में वो घर में बैठेंगे.

up-minister-anil-rajbhar-lashes-out-at-omprakash-rajbhar-in-azamgarh
up-minister-anil-rajbhar-lashes-out-at-omprakash-rajbhar-in-azamgarh
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 8:16 PM IST

आजमगढ़: प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोडर, लीडर की बात करते-करते ओमप्रकाश राजभर डीलर बन गए. वो मुख्तार अंसारी जैसे माफिया के दलाल बन गए हैं.

आजमगढ़ में पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि वो सुहेलदेव के सम्मान से समझौता करके सैय्यद सलार के अनुयायियों से गठजोड़ कर रहे हैं और लगातार बड़बोलापन हो रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि भाजपा को केवल दो सीटें ही मिलेंगी. वो 18 साल से राजभर समाज को धोखा देने का काम कर रहे हैं.

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश में जब भी सपा की सरकार बनती है, तब सैय्यद सलार की धरती रोशन होती है और सुहेलदेव का अपमान होता है. प्रदेश का राजभर समाज इस बात को बखूबी समझता है. मऊ के हलधरपुर में हुई सपा की रैली में माफिया मुख्तार अंसारी की ताकत व संसाधन का खूब प्रयोग हुआ है.

ये भी पढ़ें- राफेल घोटाले पर बीजेपी बोली- सच्चाई आ गई सामने, 2013 से पहले 65 करोड़ की दी गई घूस

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सपा और ओमप्रकाश माफिया मुख्तार को चुनाव जिताने की साजिश रच रहे हैं. इसके लिए सपा ओमप्रकाश के कंधे पर बंदूक चला रही है. इसके लिए सपा ओमप्रकाश के कंधे पर बंदूक चला रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया, इस पूरे कार्यक्रम में माफियाओं व गुंडों का पैसा लगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोडर, लीडर की बात करते-करते ओमप्रकाश राजभर डीलर बन गए. वो मुख्तार अंसारी जैसे माफिया के दलाल बन गए हैं.

आजमगढ़ में पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि वो सुहेलदेव के सम्मान से समझौता करके सैय्यद सलार के अनुयायियों से गठजोड़ कर रहे हैं और लगातार बड़बोलापन हो रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि भाजपा को केवल दो सीटें ही मिलेंगी. वो 18 साल से राजभर समाज को धोखा देने का काम कर रहे हैं.

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश में जब भी सपा की सरकार बनती है, तब सैय्यद सलार की धरती रोशन होती है और सुहेलदेव का अपमान होता है. प्रदेश का राजभर समाज इस बात को बखूबी समझता है. मऊ के हलधरपुर में हुई सपा की रैली में माफिया मुख्तार अंसारी की ताकत व संसाधन का खूब प्रयोग हुआ है.

ये भी पढ़ें- राफेल घोटाले पर बीजेपी बोली- सच्चाई आ गई सामने, 2013 से पहले 65 करोड़ की दी गई घूस

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सपा और ओमप्रकाश माफिया मुख्तार को चुनाव जिताने की साजिश रच रहे हैं. इसके लिए सपा ओमप्रकाश के कंधे पर बंदूक चला रही है. इसके लिए सपा ओमप्रकाश के कंधे पर बंदूक चला रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया, इस पूरे कार्यक्रम में माफियाओं व गुंडों का पैसा लगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.