आजमगढ़: यूपी एटीएस और जिला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में शनिवार को अंतर्राज्यीय असलहा तस्करी का खुलासा किया है. इस दौरान 2 शातिर तस्कर गिरफ्तार हुए जबकि दो मौके से फरार हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से पिस्टल, कारतूस, कार आदि सामान बरामद किया है.
यूपी एटीएस की टीम को जानकारी मिली कि आजमगढ़ और आस-पास के जिलों में अवैध असलहे की तस्करी का गोरख धंधा चल रहा है. इसके बाद यूपी एटीएस ने असलहा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस के साथ शनिवार की सुबह बस अड्डे के आस-पास के इलाकों की घेराबंदी कर दी. इस दौरान सुबह के करीब 4 बजे पीठ पर बैग लादे दो व्यक्ति आते हुए दिखे. इसके बाद उनके पास एक कार आकर रुकी. जैसे ही दोनों बैग लेकर बैठने वाले थे कि यूपी एटीएस और आजमगढ़ पुलिस ने 2 तस्करों को दबोच लिया. जबकि दो मौके से फरार हो गए.
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि यूपी एटीएस और आजमगढ़ पुलिस के संयुक्त आपरेशन में 2 अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बैग की तलाशी के दौरान पुलिस ने 10 पिस्टल 32 बोर, 20 कारतूस, एक कार और मोबाइल फोन बरामद किया. पुलिस की पूछताछ में दोनों तस्करों ने अपना नाम रामशब्द यादव उर्फ मंत्री निवासी रसीदाबाद जीयनपुर जबकि दूसरे ने अपना नाम संजय यादव निवासी गजहड़ा मुबारकपुर बताया. ये तस्कर मध्य प्रदेश से पिस्टल को लाकर आजमगढ़ में बेचते थे. एसपी सिटी ने बताया कि तस्करों से पूछताछ की जा रही है. इन दोनों तस्करों के खिलाफ आजमगढ़ व आसपास के जनपदो में 32-32 मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- कानपुर एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार का घूस लेते वन विभाग के प्रधान सहायक को दबोचा