आजमगढ़: जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में बीती 14 मई को हुए नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों को पहलवान तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों का मेडिकल करवाकर इन्हें जेल भेज दिया गया है.
जानिए क्या था पूरा मामला
बता देंं कि बीती 14 मई को सिधारी थाना के एक गांव की रहने वाली नाबालिग के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. युवकों ने पास के ही निर्माणाधीन मकान में ले जाकर नाबालिग के साथ वारदात को अंजाम दिया.
पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा हुआ था दर्ज
वहीं घटना के बाद पीड़ित बच्ची ने घर वालों को पूरी आपबीती बताई. दोनों युवकों के खिलाफ 77/20 धारा और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. वहीं बच्ची को मेडिकल के जिला महिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
घटना के बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तरी के लिए टीम का गठन हुआ था. वहीं शनिवार को मुखबिर की सूचना पर सिधारी थाने की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 4084