आजमगढ़: लखनऊ से गाजीपुर तक के लिए बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करने प्रदेश के मुख्य सचिव आजमगढ़ पहुंचे. मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अगस्त 2020 तक पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगस्त 2020 तक इस एक्सप्रेस-वे पर यातायात शुरू हो जाएगा.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण
- आठ पैकेज के तहत किया जाना है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण
- पहले और दूसरे पैकेज में अमेठी, तीसरे और चौथे पैकेज में सुलतानपुर के निरीक्षण हो चुके हैं.
- पांचवें और छठे पैकेज के तहत आजमगढ़ में निरीक्षण है, इसके बाद सातवें और आठवें पैकेज में गाजीपुर का निरीक्षण किया जाएगा.
- 340 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे पर छह लाइन की एक्सेस कंट्रोल सड़क बनाई जाएगी.
- इसमें 7 बड़े पुल, 123 छोटे पुल और 223 अंडर पास बनाए जाने हैं.
- आजमगढ़ जनपद में 96% भूमि का अधिग्रहण हो चुका है, 15 दिन में बची भूमि का भी अधिग्रहण कर मुआवजा दे दिया जाएगा.
अगस्त 2020 तक इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यातायात शुरू हो जाएगा. इसके लिए सभी कलेक्टरों को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई है. इसके साथ ही UPNEDA की टीम इसकी क्वालिटी की मॉनिटरिंग कर रही है.
-अनूप चंद्र पांडे, मुख्य सचिव