आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद के खरिहानी बाजार में भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में चुनावी जनसभा संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए खरिहानी में स्टेज व हेलीपैड तैयार हो चुका है. वहीं स्वागत के लिए प्रशासन के साथ-साथ बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित हैं.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:30 बजे आजमगढ़ खरिहानी बाजार में भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
- इस चुनावी जनसभा को संबोधित करने के पश्चात मुख्यमंत्री जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे और जहां जनसभा संबोधित करने के बाद सीधे वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में शामिल होंगे.
- खरिहानी बाजार से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ और लालगंज से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर को 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ की जनता से जिताने की अपील भी करेंगे.
बता दें कि आजमगढ़ संसदीय सीट से जहां भाजपा ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ का चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके चलते आजमगढ़ की लड़ाई काफी महत्वपूर्ण हो गई है.