आजमगढ़: जनपद के मुबारकपुर में कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके बाद से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव केस
डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने बताया कि मुबारकपुर में तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इस केस के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. यहां सैनिटाइजेशन टीम के साथ ही मेडिकल टीम और डोर-टू-डोर सप्लाई की टीम काम कर रही है. इसके अलावा किसी का भी क्षेत्र में आना-जाना पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया गया है और पुलिस व प्रशासन की टीम लगी हुई है.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान
डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने मुबारकपुर के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में हमारे देश की सराहना हो रही है. वह इसलिए हो रही है कि सही समय पर देश में लॉकडाउन किया गया है. डीआईजी ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में भारत से अच्छे चिकित्सा वाले देश भी इस समय चुनौती का सामना कर रहे हैं.
डीआईजी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि, यदि बाहर से आया हुआ कोई व्यक्ति कहीं छुपा हुआ दिखे तो, इसकी सूचना पुलिस को दें. इससे उसका मेडिकल कराकर क्वरंटाइन किया जा सके.