आजमगढ़ः जिले में शनिवार रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दादा, पोते समेत तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों के शव रात भर सड़क किनारे पड़े रहे. सुबह पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आजमगढ़ के देवगांव बरदह मार्ग पर बरदह थाना अंतर्गत बकेस के समीप बीती रात करीब 12 बजे एक भीषण हादसा हो गया. कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार मेंहनाजपुर थाना के परसौना निवासी शोभनाथ यादव (55), मेंहनाजपुर के ही चाकीडीह सिधौना निवासी पदम नाथ सिंह (50) और 12 वर्षीय पौत्र शिवांश की मौत हो गई. तीनों शव रात भर सड़क किनारे झाड़ी में पड़े रहे. सुबह ग्रामीण जब उधर से गुजरे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस तड़के पांच बजे घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार बरामद की. सूचना मिली कार में दो लोग सवार थे. वे दोनों हादसे के बाद भाग निकले और कहीं पर अपना इलाज करवाया. पुलिस को सूचना मिली कि कार सवार उदियहवा बरदह के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार जौनपुर के सराय ख्वाजा के भकोरा में श्याम कन्हैया सिंह के घर शादी में गए थे. पदम नाथ सिंह की भांजी की शादी थी. तीनों शादी में शामिल होकर लौट रहे थे तभी हादसे के शिकार हो गए.
ये भी पढे़ंः अयोध्या में रामलला की तीन प्रतिमाएं बनकर तैयार, प्राण प्रतिष्ठा के लिए सबसे सुंदर प्रतिमा चुनेंगे काशी के विद्वान, चयन के ये होंगे मानक
ये भी पढ़ेंः अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को HC का नोटिस, ये है पूरा मामला