आजमगढ़: जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में तीन छात्राएं आचानक गायब हो गईं. परिजनों ने गांव की एक किशोरी पर गायब करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस इस मामले में टीम गठित कर गायब छात्राओं की तलाश में जुट गई है.
- घटना सिधारी थाना क्षेत्र का है.
- बीते 14 मार्च को दोनों बहने अपने घर पर ही थीं.
- स्थानीय निवासी एक छात्रा दोनों बहनों के घर पहुंची.
- छात्रा दोनों बहनों को साथ लेकर अपने घर गई.
- छात्रा ने दोनों बहनों से बताया कि उसके घर पर पूजा का आयोजन होना है.
दोनों बहनों के साथ सहेली भी हुई गायब
- दोनों बहन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी.
- परिजनों ने छात्रा को फोन किया और पाया कि उसके घर कोई पूजा-पाठ नहीं था.
- इस मामले में दोनों बहनों के साथ-साथ वह छात्रा के भी गायब होने की सूचना पाई गई.
- परिजनों ने दोनों बेटियों की लापता होने की सूचना पुलिस को दे दी.
- पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: 3 बच्चों ने खाया विषैला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती