आजमगढ़: अल्पसंख्यक समाज और गरीब परिवार के बहुत से ऐसे मेधावी बच्चे जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं. पैसे के अभाव में इन बच्चों की शिक्षा बाधित होती है. ऐसे में इन बच्चों की शिक्षा बाधित न हो सके. इसके लिए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने अनूठी पहल की है. इससे इन गरीब बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकेगा.
अब NRI की मदद से मेधावी बच्चे होंगे शिक्षित
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जनपद में बहुत से ऐसे मेधावी बच्चे हैं, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं. इन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को चैरिटी के माध्यम से पढ़ाया भी जाता है, लेकिन इससे इन बच्चों का मनोबल टूटता है. सरकार की बहुत सी योजनाएं चल रही हैं. सरकार की इन योजनाओं के अलावा भी इन मेधावी बच्चों को एक्सीलेंट अचीवमेंट तक ले जाने के लिए सपोर्ट की जरूरत होती है. इसी को देखते हुए मेधावी बच्चों की शिक्षा के लिए बड़ी संख्या में एनआरआई की मदद मांगी गई है.
48 लोगों ने गरीब मेधावी बच्चों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए अपनी स्वीकृति भी दी है. इन बच्चों की मदद के लिए डॉक्टर अब्दुल कलाम एजुकेशन फाउंडेशन की स्थापना की जा रही है. इसके माध्यम से गरीब परिवार के मेधावी बच्चों को मदद मिले. इससे वह अपनी शिक्षा जारी रख सकें.
- नागेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी
ये भी पढ़ें: आजमगढ़: अवैध वसूली पड़ी भारी, पूरे उपकेंद्र कर्मचारियों पर मंडलायुक्त ने की कार्रवाई