आजमगढ़ः जिले में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हिंदू मुसलमान अब मिलकर गरीबी से लड़ेगा. इस बार आजमगढ़ की सभी सीटों पर कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि समाजवाद के किले को फतह करने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है. कासगंज, एटा, औरैया और कन्नौज को फतह कर लिया है.
इस बार आजमगढ़ और लालगंज की बारी है. इसको भी इस बार ईश्वर के आशीर्वाद और जनता जनार्दन के सहयोग से फतह करेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आजमगढ़ के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के परशुरामपुर में जनसभा करने पहुंचे थे. स्वतंत्र देव ने अपने भाषण की शुरुआत देश के पहले सीडीएस रहे विपिन रावत को याद कर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के किए गए तमाम कार्यों को याद किया. इसके साथ ही स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उन्ही के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम योगी और मोदी कर रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हिंदू मुस्लिमों को लड़ाने का काम किया. अब जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि न अब हिंदू से न मुसलमान लड़ेगा और न मुसलमान से हिंदू लड़ेगा. बल्कि मिलकर योगी-मोदी के नेतृत्व में गरीबी से लड़ेंगे, अपराधियों से लड़ेंगे, महिलाओं के साथ अत्याचार करने वालों से लड़ेंगे अपने कल्याण के लिए लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में अक्षयवट खुलवाने में बिपिन रावत की थी अहम भूमिका: सिद्धार्थ नाथ सिंह
पिछले 70 सालों में विकास न होने के आंकड़े को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि योगी-मोदी ने सभी वर्गों खासकर गरीब तबके का ख्याल रखा है. गैस, शौचालय, आवास, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान, दुर्घटना बीमा जैसी तमाम योजनाओं को दिया. कोरोना जैसी बीमारी में रात दिन काम किए. उन्होंने योगी-मोदी को तपस्वी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि लक्ष्मी न हाथी पर आती है, न साइकिल, न पंजे पर आती हैं. वे सिर्फ कमल पर ही आती हैं.
इस बीच उन्होंने अखिलेश का नाम लिये बिना उन पर जमकर तंज कसे. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जब से वे मुख्यमंत्री पद से हटे हैं, तब से मुख्यमंत्री का सपना छोड़ नहीं पा रहे हैं. उनको लग रहा है कि वे अभी भी मुख्यमंत्री हैं. लेकिन उनके दिन लद गये हैं.