ETV Bharat / state

सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर का दावा, पश्चिमी यूपी के मतदान में ही मिल गया है पूर्ण बहुमत - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

आजमगढ़ के अतरौलिया विधानसभा के मोहियापार में एसपी और सुभासपा गठबंधन की रैली हुई. जिसमें सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है.

etv bharat
सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 7:47 PM IST

आजमगढ़ः जिले के अतरौलिया विधानसभा के मोहियापार में एसपी और सुभासपा गठबंधन की आयोजित रैली में ओमप्रकाश राजभर ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एसपी और सुभासपा गठबंधन ने प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ही जीत ली हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग झूठ बोलने में माहिर हैं, वे लोग बंगाल और दिल्ली को भी जीत रहे थे. लेकिन नतीजा क्या हुआ ये सभी लोग जानते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के 6 जिलों में एसपी और सुभासपा क्लीन स्वीप करने जा रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी का सुपड़ा साफ हो जाएगा. यूक्रेन में फंसे लोगों के सवाल पर ओपी राजभर ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि देश के बीस हजार लोग वहां फंसे हैं. लेकिन पीएम रैली करने में व्यस्त हैं.

सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर

अतरौलिया विधानसभा के महियापार में एसपी और सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी डॉक्टर संग्राम सिंह यादव के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश बीजेपी की सरकार से जनता परेशान है. आज नौजवान, गरीब, मजदूर, युवा और किसान काफी परेशान हैं. उनकी लहलहाती फसलों को छुट्टा पशु चट कर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव का माहौल ही नहीं बल्कि जनता चिल्ला रही है कि बीजेपी हटाओ और सपा गठबंधन लाओ.

उन्होंने दावा किया कि सुभासपा और सपा गठबंधन ने चार चरणों के चुनाव में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. पूर्वांचल में पांच जिले आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा. उन्होंने आजमगढ़ में जहरीली शराब कांड पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे काफी समय से कह रहे हैं. प्रदेश में शराब बंद होनी चाहिए. लेकिन आज तक बंद नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने बेरोजगारी पर पीएम मोदी को घेरा तो प्रियंका ने पूर्वजों की याद दिलाकर मतदाताओं को साधा

बीजेपी ने जीत के दावे पर कहा कि वे झूठ बोलने में माहिर हैं. देश के सबसे बड़े झूठे पीएम मोदी और उसके बाद अमित शाह और योगी आदित्यनाथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन में फंसे लोगों के सवाल पर कहा कि देश के करीब बीस हजार लोग वहां फंसे हैं. लेकिन पीएम मोदी वहां से देशवासियों को निकालने के बजाय रैलियां कर रहे हैं. उन्होंने एयर इंडिया को बेच दिया है. आज किराये दोगुने हो गये हैं. पीएम को फौरन वहां से फंसे भारतीयों को निकालने का इंतजाम करना चाहिए.

आजमगढ़ः जिले के अतरौलिया विधानसभा के मोहियापार में एसपी और सुभासपा गठबंधन की आयोजित रैली में ओमप्रकाश राजभर ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एसपी और सुभासपा गठबंधन ने प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ही जीत ली हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग झूठ बोलने में माहिर हैं, वे लोग बंगाल और दिल्ली को भी जीत रहे थे. लेकिन नतीजा क्या हुआ ये सभी लोग जानते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के 6 जिलों में एसपी और सुभासपा क्लीन स्वीप करने जा रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी का सुपड़ा साफ हो जाएगा. यूक्रेन में फंसे लोगों के सवाल पर ओपी राजभर ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि देश के बीस हजार लोग वहां फंसे हैं. लेकिन पीएम रैली करने में व्यस्त हैं.

सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर

अतरौलिया विधानसभा के महियापार में एसपी और सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी डॉक्टर संग्राम सिंह यादव के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश बीजेपी की सरकार से जनता परेशान है. आज नौजवान, गरीब, मजदूर, युवा और किसान काफी परेशान हैं. उनकी लहलहाती फसलों को छुट्टा पशु चट कर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव का माहौल ही नहीं बल्कि जनता चिल्ला रही है कि बीजेपी हटाओ और सपा गठबंधन लाओ.

उन्होंने दावा किया कि सुभासपा और सपा गठबंधन ने चार चरणों के चुनाव में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. पूर्वांचल में पांच जिले आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा. उन्होंने आजमगढ़ में जहरीली शराब कांड पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे काफी समय से कह रहे हैं. प्रदेश में शराब बंद होनी चाहिए. लेकिन आज तक बंद नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने बेरोजगारी पर पीएम मोदी को घेरा तो प्रियंका ने पूर्वजों की याद दिलाकर मतदाताओं को साधा

बीजेपी ने जीत के दावे पर कहा कि वे झूठ बोलने में माहिर हैं. देश के सबसे बड़े झूठे पीएम मोदी और उसके बाद अमित शाह और योगी आदित्यनाथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन में फंसे लोगों के सवाल पर कहा कि देश के करीब बीस हजार लोग वहां फंसे हैं. लेकिन पीएम मोदी वहां से देशवासियों को निकालने के बजाय रैलियां कर रहे हैं. उन्होंने एयर इंडिया को बेच दिया है. आज किराये दोगुने हो गये हैं. पीएम को फौरन वहां से फंसे भारतीयों को निकालने का इंतजाम करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.