आजमगढ़: आगामी 15 अगस्त को रिलीज हो रही 'बटला हाउस' फिल्म को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने इसे आज़मगढ़ के खिलाफ साजिश करार दिया. वहीं डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर फिल्म को बैन करवाने की भी मांग की. बटला हाउस में 3 युवकों के एनकाउंटर के बाद पूरे देश में जमकर राजनीति हुई. वहीं युवाओ को न्याय दिलवाने के लिए प्रत्येक वर्ष हजारों युवा जंतर-मंतर पर जाकर विरोध प्रदर्शन करते हैं.
- दिल्ली में हुए बटला हाउस एनकाउंटर पर यह फिल्म आधारित है.
- बटला हाउस में आज़मगढ़ के दो युवकों का एनकाउंटर हुआ था.
- इसके बाद एनकाउंटर में मारे गए युवकों को न्याय दिलवाने के लिए राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल बनाई गई.
- विरोध कर रहे छात्रों ने कहा कि फिल्म के रिलीज होने से पूरे देश में आजमगढ़ का नाम खराब होगा.
- छात्रों ने आरोप लगाया कि मामला कोर्ट में होने के बाद भी कैसे यह फिल्म रिलीज हो रही है.
बटला एनकाउंटर का मामला लोअर कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में बिना कुछ सच जाने यह फिल्म कैसे बन रही है. यह आजमगढ़ को राष्ट्रीय पटल पर बदनाम करने की साजिश है.
-काशिफ शाहिद, छात्र