आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रैदोपुर स्थित उनकी प्रतिमा को गंगाजल से धुला और माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. महात्मा गांधी की प्रतिमा को गंगाजल से धुलने का कारण यह था कि महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भाजपा के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर दिया था. सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि गोडसे की विचारधारा के लोगों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण किए जाने से प्रतिमा अपवित्र हो गई है.
मीडिया से बातचीत करते हुए सपा के निर्वतमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव का कहना है कि महात्मा गांधी ने वसूली व सिद्धांतों के लिए संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक व फासिस्टवादी लोग नाथूराम के समर्थक हैं और भाजपा व आरएसएस के रूप में हमारे बीच मौजूद हैं, जिस तरह से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और प्रतिमा को छू लिया, इससे प्रतिमा अपवित्र हो गई है. इसी कारण सपा के पदाधिकारियों ने प्रतिमा को गंगाजल से धुलकर पवित्र करने का काम किया.
हवलदार यादव का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी महात्मा गांधी के विचारों पर चलने का नाटक कर रही है. भाजपा की असली विचारधारा गोडसे की विचारधारा है, जिसको लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: आजमगढ़ में अखिलेश पर जमकर बरसे स्वतंत्र देव सिंह, बोले- सपा वंशवाद की पार्टी