ETV Bharat / state

कोर्ट ने बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा - azamgarh crime news

आजमगढ़ की कोर्ट ने पूर्व सांसद और फूलपुर पवई से सपा विधायक रमाकांत यादव को पुलिस की 14 दिनों की रिमांड को मंजूर कर लिया है. 1998 में हत्या के मामले की सुनवाई अब 5 अगस्त को होगी.

etv bharat
सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव 14 दिन की पुलिस रिमांड पर
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 7:25 PM IST

आजमगढ़ः जनपद के पूर्व सांसद व फुलपुर पवई से सपा के बाहुबली विधायक रमांकात यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. माहुल के बाद अब फूलपुर में भी जहरीली शराब कांड में भी उनका नाम प्रकाश में सामने आया है. जहरीली शराब कांड और ईवीएम के कर्मचारियों से लूट के मामले में विधयाक को कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के 14 दिन की पुलिस रिमांड पर उनके अधिवक्ता जानकारी देते हुए

कोर्ट में सोमवार को दो नये मामले में भी रमाकांत यादव का नाम सामने आया है. फूलपुर कोतवाली में फरवरी 2022 में जहरीली शराब से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले में माहुल कस्बे की सरकारी देशी शराब की दुकान से शराब खरिदी गई थी. इस मामले में भी पुलिस ने बाहुबली का नाम जोड़कर रिमांड मांगी. इसके बाद मार्च 2022 के विधानसभा चुनाव में मतगणना से पहले ईवीएम की रखवाली विधायक रमाकांत यादव कर रहे थे. इस मामले में ईवीएम के टेक्नीशियन से मारपीट व लैपटाप की छिनैती के मामले में भी उन्हें आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने इन दोनों मामले में कार्ट से रिमांड मांगी थी. कोर्ट ने दोनों मामले में रिमांड मंजूर कर लिया है.

यह भी पढ़ें-जमीनी विवाद में फायरिंग, पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार
रमाकांत यादव के अधिवक्ता आद्या शंकर दुबे ने बताया कि जहानागंज थाने में मार्च में ईवीएम मशीन के टेक्नीशियन से मारपीट व छिनैती हुई थी. इस मामले में 29 जुलाई को विधायक रमाकांत यादव का नाम प्रकाश में आया. इस मामले में पुलिस ने कोर्ट से रिमांड मांगी जो मंजूर हो गई. जबकि दूसरा मामला माहुल कस्बे में जहरीली शराब कांड में दो मुकदमें दर्ज हुए थे. एक माहुल में जबकि दूसरा फुलपुर थाने में दर्ज हुआ था. इसी तरह वर्ष 1998 में हत्या के प्रयास के मामले में कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. लेकिन वादी के अधिवक्ता ने फाइल तैयार न होने पर कोर्ट से समय मांग लिया, जिसकी सुनवाई अब 5 अगस्त को होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़ः जनपद के पूर्व सांसद व फुलपुर पवई से सपा के बाहुबली विधायक रमांकात यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. माहुल के बाद अब फूलपुर में भी जहरीली शराब कांड में भी उनका नाम प्रकाश में सामने आया है. जहरीली शराब कांड और ईवीएम के कर्मचारियों से लूट के मामले में विधयाक को कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के 14 दिन की पुलिस रिमांड पर उनके अधिवक्ता जानकारी देते हुए

कोर्ट में सोमवार को दो नये मामले में भी रमाकांत यादव का नाम सामने आया है. फूलपुर कोतवाली में फरवरी 2022 में जहरीली शराब से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले में माहुल कस्बे की सरकारी देशी शराब की दुकान से शराब खरिदी गई थी. इस मामले में भी पुलिस ने बाहुबली का नाम जोड़कर रिमांड मांगी. इसके बाद मार्च 2022 के विधानसभा चुनाव में मतगणना से पहले ईवीएम की रखवाली विधायक रमाकांत यादव कर रहे थे. इस मामले में ईवीएम के टेक्नीशियन से मारपीट व लैपटाप की छिनैती के मामले में भी उन्हें आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने इन दोनों मामले में कार्ट से रिमांड मांगी थी. कोर्ट ने दोनों मामले में रिमांड मंजूर कर लिया है.

यह भी पढ़ें-जमीनी विवाद में फायरिंग, पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार
रमाकांत यादव के अधिवक्ता आद्या शंकर दुबे ने बताया कि जहानागंज थाने में मार्च में ईवीएम मशीन के टेक्नीशियन से मारपीट व छिनैती हुई थी. इस मामले में 29 जुलाई को विधायक रमाकांत यादव का नाम प्रकाश में आया. इस मामले में पुलिस ने कोर्ट से रिमांड मांगी जो मंजूर हो गई. जबकि दूसरा मामला माहुल कस्बे में जहरीली शराब कांड में दो मुकदमें दर्ज हुए थे. एक माहुल में जबकि दूसरा फुलपुर थाने में दर्ज हुआ था. इसी तरह वर्ष 1998 में हत्या के प्रयास के मामले में कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. लेकिन वादी के अधिवक्ता ने फाइल तैयार न होने पर कोर्ट से समय मांग लिया, जिसकी सुनवाई अब 5 अगस्त को होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.